पाइप लाइन का डिवॉटरिंग शुरु

कल तक होगी मरम्मत

* तीन अभियंता और दर्जन भर श्रमिक जुटे युद्ध स्तर पर
* अमरावती-बडनेरा की जलापूर्ति
अमरावती/दि.12-अमरावती-बडनेरा की जलापूर्ति परसों बुधवार से हर हाल में पूर्ववत करने के लिए आज सवेरे 6.30 बजे से महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अभियंता और दर्जन भर श्रमिक वडनेर ग्राम के पास टूटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने जुटे हैं. आज दोपहर उप विभागीय अभियंता संजय लेवरकर ने अमरावती मंडल को बताया कि, अभी तो पाइप लाइन को रिक्त करना शुरु है. शाम तक उसे पानी विरहित किया जाएगा. उपरांत फॉल्ट पता चलेगा. फिर सारी रात जाग कर मरम्मत कर बुधवार से नियमित जलापूर्ति का प्रयास है. लेवरकर ने बताया कि, लाखों लोगों को गर्मी के इन भीषण दिनों में पेयजल से अधिक समय तक वंचित नहीं रख सकते.
उल्लेखनीय है कि, 12 और 13 मई अर्थात आज व कल बडनेरा-अमरावती में उपरोक्त पाइप लीकेज की वजह से जलापूर्ति खंडित की गई है. जिससे दोनों नगरों के लोगों को दिक्कत हो रही है. ऐसे में उप विभागीय अभियंता लेवरकर ने बताया कि, वे अपने सहयोगी अभियंता विवेक सोलंके एवं शाखा अभियंता मनोज वाकेकर के साथ एक दर्जन कर्मचारी लेकर ऑन स्पॉट जुटे हैं. पाइप लाइन में पानी भरा होने से अभी फॉल्ट एक्जॅट कहां है, वह पता लगाना मुश्किल है. फिरभी आज की सारी रात जाग कर जितना शीघ्र हो सके, उतना शीघ्र पाइप लाइन दुरुस्त की जाएगी. फिर जलापूर्ति शीघ्र से शीघ्र पूर्ववत करने का प्रयास है.
उल्लेखनीय है कि, पंद्रह दिन पहले ही बोरगांव में पाइप लाइन टूट जाने से दो दिनों तक जलापूर्ति बाधित रही थी, उस समय भी मजीप्रा के अभियंताओं ने रात-दिन जाग कर वार फूटिंग पर काम कर शीघ्र दुरुस्ती की थी. शहर वासियों को जलसंकट से बचाए रखा था.

Back to top button