अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सप्ताहभर में डीजीसीए लाइसेंस !

बेलोरा विमानतल टेक ऑफ को तैयार

* सभी मापदंड पूर्ण, निदेशक, प्रबंधक की नियुक्ति
अमरावती/ दि. 5- अमरावतीवासियों अलायन्स एयर की उडान संख्या…. उडने के लिए तैयार है. 72 सीटर छोटे प्लेन में यहां से मुंबई की उडान के लिए तैयार हो जाए. अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें. इस तरह की उदघोषणाएं अति शीघ्र बेलोरा विमानतल पर सुनने मिलनेवाली है. विमानतल की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानक के हिसाब से सारी सुविधाएं बेलोरा में पूर्ण कर दी गई है. इतना ही नहीं तो डीजीसीए द्बारा प्रत्यक्ष भेंट के साथ औपचारिकताएं पूर्ण हो गई है. 8 दिनों में बेलोरा विमानतल को नियमित उडानों की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) मिलनेवाला है. यह जानकारी अमरावती मंडल को अधिकृत सूत्रों ने दी.
निदेशक और प्रबंधक नियुक्त
विमानतल के लिए आवश्यक एटीजी टर्मिनल, 1850 मीटर का रनवे, कंपाउंड वॉल, तकनीकी ब्लॉक, इलेक्ट्रीक सबस्टेशन, फायर स्टेशन आदि तैयार हो गये हैं. इतना ही नहीं तो एयरपोर्ट निदेशक, टर्मिनल प्रबंधक, एयर साइड प्रबंधक, सिविल और इलेक्ट्रीकल इंजीनियर सहित करीब 35-40 अधिकारी- कर्मी नियुक्त हो चुके हैं. उसी प्रकार महाराष्ट्र सुरक्षा बल का 54 लोगों का दस्ता भी तैनात हो गया है. इसके अलावा अन्य स्टॉफ वहां मुस्तैद हो जाने से अब विमानतल के संपूर्ण ऑपरेटिव होने की तैयारी पूर्ण हो गई है.
अलायन्स एयर से उडो मुंबई
बेलोरा से अलायन्स एयर के एटीआर 72 विमानाेंं से मुंबई नियमित फ्लाइट का अनुबंध एक वर्ष पूर्व हो चुका है. यह सेवा डीजीसीए का लाइसेंस मिलते ही शुरू की जायेगी. इस प्रकार की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि समय के साथ अन्य शहरों से भी अमरावती एयरपोर्ट के माध्यम से जुडेगा.

Back to top button