* 5 जिले के अधिकारी रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.15– लोकसभा चुनाव का बंदोबस्त का जायजा लेने प्रदेश की पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला कल अमरावती पधार रही है. वे सुबह अमरावती ट्रेन से पहुंच जाएगी. उपरान्त तुरंत उनकी जायजा बैठकों का दौर शुरु होगा. इन बैठकों में 5 जिलों के पुलिस अधीक्षक और अन्य आला अधिकारियों के साथ अमरावती परिक्षेत्र के एसआईजी आर. एम. पोकले, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, एसीपी, डीसीपी भी मौजूद रहेंगे.
महासंचालक नियुक्त होने पश्चात रश्मी शुक्ला की यह पहली अमरावती विजिट होने से स्थानीय महकमा उनका जोरदार इस्तकबाल करेगा. डीजीपी के कल के दौरे के मद्देनजर आज अनेक तैयारियां बैठकों का सिलसिला चलता रहा. कल डीजीपी शुक्ला पहली बैठक सुबह के सत्र में आयुक्तालय में लेगी. जिसमें चुनाव संबंधी तैयारियों का आकलन होगा. कितना बंदोबस्त, कितने बूथ संवेदनशील, कितनी अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता आदि विषयों पर उनकी संबंधित आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, डीसीपी, एसीपी के साथ विचार विमर्श होगा. लोकसभा के लिए अमरावती क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है. डीजीपी शुक्ला अब तक यहां विभिन्न जिलों में की गई प्रतिबंधक कार्रवाई और कैश तथा अवैध शराब जब्ती के बारे में भी जानकारी लेगी.