अमरावती

शिवणी-रसुलापुर समृध्दि महामार्ग से सटा ढाबा गिराया

त:हेकर परिवार ने किया श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – समृध्दि महामार्ग से सटे शिवणी-रसुलापुर के परिक्षेत्र में आनेवाले तलेगांव गावनेर में चलाया जा रहा ढाबा कोई भी पूर्व सूचना न देते हुए ढहा दिए जाने से परेशान ओकेश्वर त:हेकर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आज से ढाबा स्थल के सामने श्रृंखलाबध्द अनशन शुरू किया है.
बता दे कि ओकेश्वर त:हेकर बीते १५ वर्षो से अमरावती-यवतमाल रोड पर ग्राप शिवणी-रसुलापुर अंतर्गत गावनेर तलेगांव में ढाबा पर होटल चला रहे है. इस ढाबे को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है. जिसकी सुनवाई १८ जून को होनेवाली है. यह ढाबा अतिक्रमण में दिखाए जाने पर २८ मई को गिराया जा सकता था. लेकिन मामला न्याय प्रविष्ट होने से व अगली सुनवाई १८ जून को रहने से यह ढाबा गिराया नहीं गया. लेकिन ११ जून को कोई भी पूर्व सूचना न देते हुए ढाबे को गिरा दिया गया. निर्माण कार्य विभाग बडनेरा व रास्ता विकास महामंडल ने एनसीसी कंपनी के दबाव में आकर न्यायालय की अवमानना करते हुए ढाबा गिरा दिया. जिसके चलते ओकेश्वर त:हेकर ने आज से ढाबा स्थल पर ही अनशन आरंभ कर दिया है.

Back to top button