अमरावतीमहाराष्ट्र

धामक गांव का होगा मॉडल पुनर्वास

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 17 – धामक गांव के पुनर्वास की प्रक्रिया जारी रहते विधायक प्रताप अडसड ने आदर्श पुनर्वास करने का अनुरोध किया तो मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने तुरंत उसे मान्य कर गांव के आदर्श पुनर्वास का ऐलान कर दिया. बुधवार को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सानुग्रह अनुदान वितरण करते हुए सीएम फडणवीस ने उक्त घोषणा की.
इस कार्यक्रम में विदर्भ के हजारों प्रकल्प प्रभावितों को अतिरिक्त अनुदान का वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हस्ते हुआ. बलिराजा प्रकल्पग्रस्त समिति ने सानुग्रह अनुदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें विधायक प्रताप दादा की विनती पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा कि धामक ग्राम का बेहतर पुनर्वास होगा. इसेे पुनर्वास के मामले में मॉडल बनाया जायेगा. प्रशासन द्बारा युध्दस्तर पर पुनर्वास प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में विधायक अडसड इस बारे में बारंबार फालोअप ले रहे हैं.

Back to top button