विदेशी शराब की तस्करी करते धामणगांव का आरोपी गिरफ्तार
कार समेत 6.80 लाख की शराब पकडी
* सीपी स्कॉड ने तक्षशिला महाविद्यालय के पास मारा छापा
अमरावती/ दि.27- फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के तक्षशिला महाविद्यालय रोड पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारा. यहां से विदेशी शराब की तस्करी कर रहे धामणगांव रेल्वे के सुधीर राठी को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से कार समेत 6 लाख 80 हजार 900 रूपये की विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को माल समेत फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया.
सुधीर सत्यनारायण राठी (55, धामणगांव रेल्वे) यह शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के तक्षशिला महाविद्यालय रोड पर जाल बिछाया. वहां से बताए अनुसार मारूति डिजायर कार क्रमांक एम.एच.27 डीए 9954 जैसे ही गुजरने लगी पुलिस ने कार को रोका और कार में बैठे सुधीर राठी से पूछताछ की. पुलिस को पहले वह अलग-अलग बहाने बनाकर गुमराह करने का प्रयास करता रहा. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली. कार की डिप्टी में और अंदर अलग-अलग कंपनी की 230 बोतल विदेशी शराब मिली. जिसकी कीमत 30 हजार 900 रूपये बताई गई. पुलिस ने विदेशी शराब की तस्करी करते समय उपयोग की गई कार और विदेशी शराब ऐसे कुल 6 लाख 80 हजार 900 रूपये का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, पुलिस कास्टेबल रंजीत गावंडे, रोशन वर्हाडे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम के दल ने की.