अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव एपीएमसी, संगीता गाडे उपसभापति पद पर निर्विरोध निर्वाचित

मंगेश बोबडे के इस्तीफे के बाद रिक्त था पद

* पूर्व विधायक जगताप सहित गणमान्यों ने दी शुभकामनाएं
धामणगांव रेलवे/दि.12-स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में महिलाओं को नेतृत्व की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.वर्तमान में कविता गावंडे समिति की सभापति हैं, वहीं मंगलवार 11 मार्च को गव्हा फरकाडे की सेवा सहकारी संस्था की पूर्व अध्यक्ष एवं बाजार समिति की संचालिका संगीता संजय गाडे को उपसभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया. इस समय चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में सहायक निबंधक गजानने डावरे, सहकार अधिकारी सारिका गोडबोले उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रो. वीरेंद्र जगताप सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया और अब कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति और उपसभापति दोनों ही पदों पर महिलाओं का चयन होना महिला प्रशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण बना है. इस परिवर्तन में पूर्व विधायक प्रो. वीरेंद्र जगताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
* बोबडे के इस्तीफे के बाद रिक्त था पद
कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व उपसभापति मंगेश बोबडे के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हुआ था. इसके बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें संगीता गाडे निर्विरोध निर्वाचित हुई. इस अवसर पर बाजार समिति की सभापति कविता गावंडे, पूर्व उपसभापति एवं संचालक मंगेश बोबडे, मुकिंदा माहोरे, गिरीश भुतडा, भाऊराव बमनोटे, चंदा निस्ताने, मेघा सबाने, राधेश्याम चांडक, रवि भुतडा, विलास भील, विपीन ठाकरे, संदीप दावेदार, चंदू ठाकरे, प्रशांत हुडे, दिनेश जगताप, प्रमोद रोंघे, सचिन सोमोसे आदि उपस्थित थे. इस ऐतिहासिक मौके पर पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, जिला परिषद के पूर्व निर्माण एवं शिक्षा सभापति सुरेश निमकर, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन पाटिल, तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज वानखडे, पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति नितीन दगडकर, खरीदी बिक्री संघ के अध्यक्ष बबनराव मांडवगणे, उपाध्यक्ष एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मूंदडा, दत्तापुर सेवा सहकारी संस्था के संचालक नितिन कनोजिया, वैभव पावडे आदि ने भी संगीता गाडे को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि, संगीता गाडे के ससुर स्व. मारोतराव गाडे भी बाजार समिति के संचालक रह चुके है.

किसानों के हितों की रक्षा का हरसंभव प्रयास
मेरे नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. मेरे निर्वाचन पर विश्वास जताने के लिए हमारे नेता वीरेंद्र जगताप एवं सभी संचालकों का आभार व्यक्त करती हूं. इसके अलावा उन सभी मतदाताओं का भी धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे संचालक के रूप में चुना.
– संगीता गाडे, उपसभापति,
कृषि उत्पन्न बाजार समिति

Back to top button