अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

धामणगांव, चांदुर रेलवे, नांदगांव में भरपूर विकास कार्य, होगी क्षेत्र की कायापलट

धामणगांव के बीजेपी विधायक प्रताप अडसड का दावा

* 450 करोड में बडनेरा- यवतमाल फोरलेन
* कुर्‍हा- नांदगांव मार्ग भी होगा चौडा, प्रस्ताव स्वीकृत
* 100 दिनों का रोड मैप अधिकारियों को दिया
* अंडर ग्राउंड ड्रैनेज, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्ताव
* दो लिफ्ट इरीगेशन साकार और दो के प्रस्ताव
अमरावती/ दि. 6-धामणगांव विधानसभा क्षेत्र संपूर्ण महाराष्ट्र में तीन तहसीलोंं को मिलाकर बनाया गया सबसे विस्तृत क्षेत्र है. यहां के विकास पर अधिक ध्यान दिया जाना जरूरी है. इसीलिए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा रखे गये 100 दिनों के रोड मैप के अनुसार इस क्षेत्र में भी काम प्रस्तावित है. जिसमें खेती किसानी के लिए सिंचाई की योजनाएं, आवास योजनाएं, नगरों के लिए भूमिगत ड्रैनेज सिस्टम, पुनर्वास, लिफ्ट इरीगेशन, सडकों के विस्तार और नवनिर्माण सहित अनेक छोटे- बडे विकास कार्य प्रशासनिक स्तर पर राकेट की रफ्तार से मंजूर करवाए हैं. कुछ प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं. वे भी शीघ्र मंजूर होकर प्रत्यक्ष वर्क ऑर्डर जारी होंगे. यह बात विधायक, युवा बीजेपी नेता प्रताप प्रतिभा अरूण अडसड ने आज दोपहर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने पहुंचे अमरावती मंडल प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खंडेलवाल से कही. इस समय उनके निवास अरूणोदय बंगले पर गांव-गांव से सैकडों कार्यकर्ता, पदाधिकारी , गुलदस्ते और मिठाई का बॉक्स लेकर हैपी बर्थडे कहने पहुंचे थे. बधाई, शुभकामनाएं, शुभाशीष ग्रहण करते हुए बीच में समय निकालकर प्रताप अडसड ने अमरावती मंडल से बात की. उन्हेोने बधाई संदेश के फोन कॉल भी लगातार आ रहे थे.
3500 करोड की सडक
विधायक अडसड ने बताया कि धामणगांव की तीन तहसीलों की जनता ने सतत दूसरी बार विधानसभा में भेजा है. उन्हें अडसड द्बारा किए गये विकास कार्यो के प्रयास पसंद आए हैं.् हाल के वर्षो में ऐसा पहलीबार हुआ है कि कोई नेता लगातार दूसरी बार यहां से विधानसभा पहुंचे. इसलिए पहले के प्रलंबित विकास कार्यो के साथ- साथ नये प्रस्ताव तुरंत बनाए गये. उन्हेंं तेजी से स्वीकृति के लिए भेजा गया है. जिसमें बडा प्रस्ताव बडनेरा- नांदगांव खंडेश्वर- यवतमाल मार्ग के फोरलेन में परिवर्तित करने का है. इसकी अनुमानित लागत 3500 करोड रहने की संभावना है. प्रस्ताव शीघ्र स्वीकार होकर प्रत्यक्ष कार्य प्रारंभ होेने की उम्मीद है. डीपीआर मंजूरी ेके लिए मंत्रालय में भेजे गये है. मान्यता मिलनी शेष है. फिर भी आशा है कि अति शीघ्र डीपीआर को मान्यता मिलेगी. उपरांत निविदा और वर्कऑर्डर हो जायेंगे.
450 करोड की कुर्‍हा रोड
प्रताप दादा ने बताया कि गांवों के विकास में सडके अर्थात कनेक्टीविटी महत्वपूर्ण रहती है. इसीलिए नांदगांव- चांदुर रेलवे- कुर्‍हा रोड के फोरलेन का प्रस्ताव बना लिया गया है. इसकी लागत लगभग 450 करोड होगी. शीघ्र प्रस्ताव को स्वीकृति प्राप्त होने की संभावना है. इससे अनेक गांवों में आना जाना सुलभ होगा. किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों सभी को सहूलियत होगी. सडकें अच्छी होने से कनेक्टीविटी बढने से विकास में गति आयेगी. कई प्रकल्प आ सकते हैं. लोगों का ध्यान इस ओर आयेगा. विकास का खाका लेकर भी काम किया जा रहा है. आखिर विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स ने बडी आशाओं के साथ सदन में सतत दूसरी बार भेजा है.
* जलापूर्ति पर ध्यान केन्द्रित
विधायक प्रताप अडसड ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले तीनों प्रमुख नगरों को चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर और धामणगांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने योजनाएं साकार की गई है. आगे भी की जा रही है. नांदगांव तथा चांदुर रेलवे नगरों के लिए पेयजल की बिल्कुल नई परियोजना को स्वीकृति मिल गई है. शीघ्र काम शुरू होने की संभावना है. पानी जैसी बेसिक जरूरत को पूर्ण करना जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है.
* पाथरगांव लिफ्ट इरीगेशन पूर्ण
विधायक अडसड ने बताया कि पाथरगांव लिफ्ट इरीगेशन प्रकल्प लगभग पूर्ण हो गया है. पाइप लाइन बिछा दी गई है. सोलर एनर्जी का काम चल रहा है. लगभग 67 करोड की सिंचाई योजना से 5 गांवों के सैकडों किसानों को खेती किसानी के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा. जिससे वे नाना प्रकार की फसलें ले सकेंगे. अच्छी खेती कर सकेंगे. अडसड ने कहा कि खेती किसानी से गांवों का जीवनमान उंचा उठाना उनका लक्ष्य है.
* निम्न सागर का काम शुरू, टिमटाला का प्रस्ताव
बीजेपी के युवा विधायक ने कहा कि लगातार चुनकर आने और राज्य में महायुति के पक्ष में भारी जनादेश प्राप्त होने से हमारी भी जिम्मेदारी बढी है. इसलिए क्षेत्र की खेतीबाडी को समृध्द करने नानाविध परियोजनाएं साकार की जा रही है. निम्नसागर लिफ्ट इरीगेशन का काम शुरू है. ऐसे ही टीमटाला में सिंचाई प्रकल्प का प्रस्ताव दिया गया है. उसकी भी लागत 50- 60 करोड रहने की संभावना है.

अंडर ग्राउंड ड्रेनेज मंजूर
अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सही मायनों में विकास की भागीरथी लाने का दावा प्रताप दादा कर सकते हैं. सिंचाई, सडक, ड्रैनेज, सीवेज, आवास, पुनर्वास, आरओबी सभी के काम शुरू हैं. कई कार्य साकार हो गये हैं. इसी कडी में धामणगांव और चांदुर रेलवे नगरपालिका तथा नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में भूमिगत गटर योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दिला रहे हैें. 50-50 करोड के यह प्रस्ताव रहने की जानकारी उन्होंने दी. विधायक अडसल ने बताया कि तीनों ही नगरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट अर्थात एसटीपी के भी प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे गये हैं. स्वीकृति का काम लगभग पूर्ण हो गया है. एक- एक प्रस्ताव 60- 70 करोड का होने की जानकारी बीजेपी विधायक ने दी. उन्होेंने कहा कि दोनों प्रस्ताव मंजूर होने की कगार पर है.
* 14 धर्मक्षेत्र को ब श्रेणी
धामणगांव विधानसभा अंतर्गत 14 धार्मिक स्थलों को विधायक अडसड के प्रयासों से राज्य सरकार ने ब श्रेणी तीर्थ क्षेत्र घोषित किया. सभी जगहों पर 50-50 करोड के कार्य शुरू हो गये हैं. अगले 6 माह में यह कार्य पूर्ण हो जाने की जानकारी उन्होंने दी. विधायक अडसड ने बताया कि इन धर्मस्थलों में फुबगांव, अंजनवती, शेलू गुंड, मांजरखेड कस्बा, सावंगी संगम, चांदुरवाडी, कारला, आष्टा, वाढोणा रामनाथ, बागापुर, आमला विश्वेश्वर, भीलटेक, सार्सी, सावनेर, त्रिवेणी संगम का समावेश है. 20 से 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है.
यशवंत योजना में 1300 आवास
विधायक अडसड के प्रयत्नों से तीनों तहसीलों में 1200-1300 आवास यशवंत योजना में स्वीकृत किए गये हैं. आवेदनों की छाननी चल रही है. शीघ्र कार्य होंगे.
* धामक का पुनर्वास
विधायक अडसड के प्रयत्नों से ग्राम धामक का पुनर्वास किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक ने धामक के पुनर्वास कार्य को रोक दिया था. जिसे 280 परिवारों की जीवन मरण की समस्या बन गई थी. यह ग्राम बारिश के सीजन में टापू बन जाता है. इसलिए इसका जीआर जारी करवाने के लिए बीजेपी विधायक ने भरपूर प्रयत्न किए. आखिर शासनादेश जारी हो गये हैं. ग्राम धामक का अतिशीघ्र पुनर्वास होगा.
पांच आरओबी, अंडरपास
रेलवे समपार के कारण यातायात रूकने और लोगों को होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए विधायक अडसड ने महत प्रयास कर 5 आरओबी और अंडरपास मंजूर करवाए हैं. जिसमें से दो आरओबी और अंडरपास पूर्ण हो गये है. मालखेड का एक अंडरपास, धामणगांव रेलवे का दूसरा और एक अन्य आरओबी शीघ्र पूर्ण होने का दावा विधायक अडसड ने इस बातचीत में किया.

पार्टी को समर्पित बर्थ डे
विधायक प्रताप अडसड ने आज अपना जन्मदिन सादगी से मनाते हुए पार्टी की सदस्यता अभियान जारी रखा. प्रत्येक ग्राम और कसबे से आए बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता को उन्होंने सदस्यता अभियान में कितने सदस्य जोडे, यह जरूर जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि बीजेपी की राज्य में 1.5 करोड सदस्य बनाने की मुहिम का शुभारंभ रविवार को स्वयं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते किया गया.

* दो दर्जन का राज्यसेवा में सिलेक्शन
प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं का करियर बेहतर करने अनेक वर्षो से इसकी पुस्तकें सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध करवाने की जानकारी विधायक अडसड ने दी. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की 90- 100 ग्राम पंचायतों में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध हो गई है. जिनका लाभ उठाकर उनके विधानसभा क्षेत्र के 25-30 युवा राज्य चयन आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर अधिकारी बने हैं. इस बात का उन्हें बडा गर्व महसूस होता है.

 

Back to top button