जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठी धामणगांव नगरी
श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने निकाली भव्य दिव्या शोभायात्रा

धामणगांव रेलवे/दि.8-श्रीराम जन्मोत्सव समिती द्वारा रविवार को शहर में भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण धामणगांव नगरी गूंज उठी. शोभायात्रा में ग्रामीण व शहर के भक्तगण बडी संख्या में शामिल हुए. शहर के विविध मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय जुना दत्तापूर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई. शोभायात्रा में श्रीराम की मूर्ति का पूजन विधायक प्रताप अडसड, डॉ. धर्मचंद गुप्ता, विलास बुटले, दुर्गाप्रसाद गौतम, लक्ष्मीनारायण जयस्वाल, किसन यादव, जितेंद्र चौधरी, शोभायात्रा समिति के विवेक गौतम सहित अन्य मान्यवर व आयोजन समिति के प्रमुखों ने किया. समिति ने इस अवसर पर विधायक अडसड को श्रीराम की मूर्ति भेंट स्वरूप दी.
शोभायात्रा में बेंजो बैाड, भजनी मंडल, अश्व रथ सवार भगवान श्रीराम- लक्ष्मण- सीता व पवन पुत्र हनुमान की सजीव झांकी, भारत माता, गाय बचेगी, देश बचेगा सहित श्रीराम द्वारा जलाभिषेक व श्री राम झांकी के दर्शन का लाभ भक्तों ने किया. इस शोभायात्रा में श्रीराम हनुमंत की वानर सेना की वेशभूषा में बालक सहभागी हुए. भजनी मंडल, महाकाल पथक ने भीड का ध्यान अपनी ओर खींचा. शोभायात्रा में भगवान श्रीराम व हनुमान की सुंदर मूर्ति भक्तों का आकर्षण रही. शोभायात्रा दौरान श्रीराम की मूर्ति पर जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पूजन किया गया. यह शोभायात्रा जुना दत्तापुर से निकलकर कॉटन मार्केट चौक, अमर शहीद भगतसिंग चौक, रेल्वे गेट, गांधी चौक व मुख्य बाजारपेठ के मार्ग से होते हुए सिनेमा चौक से तिलक चौक, छत्रपति शिवाजी चौक में पहुंचने पर महाआरती की गई.
* अमर शहीद भगतसिंग चौक में महाआरती
श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर राठी के हाथों व सैकडों कार्यकर्ताटों की उपस्थिति में भव्य दिव्य महाआरती का आयोजन किया गया तथा आतिषबाजी की गई. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.
* इनका मिला सहयोग
शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए श्रीराम जन्मोत्सव समिति के विवेक गौतम, नंदू रॉय, गज्जू रॉय, किसन यादव, अमित जैस्वाल, महेश ठाकूर, मुन्ना दुबे, विनोद चौबे, तरुण दुबे, सोनम गुप्ता, विजय भगत, सुमित उपाध्यय, पवन भोसले, मंगेश नागरमोते, अंकुश रॉय, शुभम बिडकर, रवि अडतीया, चैल तिवारी, बालू यादव, रोशन गुप्ता, विशाल रॉय, शुभम जैस्वाल, धीरज परसोने, संजय अग्रवाल, गोलू शुक्ला, अर्पित साहू, रोशन लांजेवार, रवि लांजेवार, आदित्य श्रीवास, प्रणय रॉय, पियुष कांबले, आयुष कांबले, आयुष गुप्ता, क्रिस गुप्ता, निलेश मंडले, करण यादव, हर्ष भगत, प्रतीक धुर्वे, गौरव शुक्ला, निलेश परणकर, रोहित रॉय, अक्षय परणकर, रोहित रॉय, लकी पतालिया, अमन यादव, हर्ष बाबर, आनंद बाबर, कार्तिक मेटे, वेद गुप्ता सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.