
* रजत पत्रे के प्रयास सफल
धामणगांव रेलवे /दि.29 – धामणगांव शहर के श्रीराम पत्रे के ज्येष्ठ सुपुत्र रजत * पत्रे ने अपने अथक परिश्रम और समर्पण के बल पर यूपीएससी परीक्षा में 305वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने नगर का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. धामणगांव से पहले आईएएस अधिकारी बनने का गौरव रजत ने प्राप्त किया है. जिससे पूरे नगर में गर्व और खुशी का माहौल है. रविवार, 27 अप्रैल को रजत पत्रे का दिल्ली से धामणगांव में प्रथम आगमन होने पर सायं 6 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से एक भव्य स्वागत रैली का आयोजन किया गया. शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक विद्यार्थी, महिलाएं, पुरुष, युवक, और युवतियों ने पुष्पहार और गुलदस्ते भेंट कर रजत का स्वागत किया. ढोल-ताशों की गूंज और आतिशबाजी के साथ सैकड़ों नागरिकों ने इस उत्सव में सहभाग लिया.
रजत पत्रे ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और संत गाडगे महाराज के चित्रों का पूजन किया, ताश्चात लाल बहादुर शास्त्री के पुतले पर माल्यार्पण क्रिया. शास्त्री चौक स्थित श्री संत गजानन महाराज मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके अलावा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी और अमर शहीद भगत सिंह के पुतलों को माल्यार्पण किया. स्वागत रैली शास्त्री चौक, सिनेमा चौक, गांधी चौक और अमर शहीद भगत सिंह चौक होते हुए कॉटन मार्केट से रजत के निवास स्थान तक निकाली गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रताप अड़सड़ के हाथों रजत पत्रे का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में आईएएस मिशन अमरावती के प्रा. डॉ. नरेशचंद्र काठोड़े और एलआईसी के विकास अधिकारी सचिन कुहेकर भी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. रजत की इस अद्वितीय सफलता से पूरे धामणगांव में आनंद और गर्व का वातावरण छा गया है. ‘आईएएस रजत पत्रे स्वागत उत्सव समिति’ द्वारा इस भव्य रैली का आयोजन किया गया था.