अमरावतीमहाराष्ट्र

संत सेवालाल महाराज के जयकारे से गूंज उठी धामणगांव नगरी

भजन, कीर्तन कर रथयात्रा के साथ निकली शोभायात्रा

* तहसील के अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम
धामणगांव रेलवे/दि.18-तहसील में संत सेवालाल महाराज जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पहली बार नगर में भजन, कीर्तन और संत सेवालाल महाराज के जयघोष के साथ रथयात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया. तहसील के कई स्थानों पर संत सेवालाल महाराज जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह से ही संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा का पूजन विभिन्न स्थानों पर किया गया. संत सेवालाल महाराज की भव्य रथयात्रा माताजी मंदिर, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, संत गजानन महाराज मंदिर होते हुए तुलजा भवानी माता मंदिर तक पहुंची. इस अवसर पर बडी संख्या में बंजारा समुदाय के लोग उपस्थित थे. पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लिया. इसके अलावा पुरुष, बालक-बालिकाएं और समाज के अन्य लोग भी इस शोभायात्रा का हिस्सा बने.
तुलजाई मंदिर में जयंती कार्यक्रम इस मौके पर तुलजाई मंदिर में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता नायक प्रमुख वसंत राठोड ने की. मुख्य अतिथि के रूप में दत्तापुर के थाना प्रभारी गिरीश ताथोड, अंबादास जाधव, शकील अहमद, मंगेश राजनकर, गोविंद मानकर, पुंडलिक मेश्राम, संतोष वाघमारे, वरिष्ठ नागरिक कनिराम आडे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सचिन चव्हाण ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन ज्ञानेश्वर राठोड ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर मेघावत, अरुण आडे, शेषराव चव्हाण, मधुकर राठोड, सेवादास राठोड, विजय आडे, विष्णु राठोड, सचिन चव्हाण, रवि राठोड, श्रीकृष्ण चव्हाण, अरुण पवार, बालू राठोड, जीवन पवार, राजू पवार, किशोर जाधव, सतीश राठोड, प्रदीप पवार, डी.जे. राठोड, शेषराव चव्हाण, रवि पवार, निरंजन आडे, भगवान चव्हाण, अरुण चव्हाण, रवि पवार, विलास राठोड, तेजस राठोड, ज्ञानेश्वर राठोड, नामदेव जाधव, बलदेव चव्हाण, शक्ति राठोड, रवि चव्हाण, नामदेव राठोड, के.टी. चव्हाण, जगदीश राठोड, गणेश राठोड, राम राठोड सहित धामणगांव रेलवे तांडा के सभी बंजारा समाज के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
* सत्य, सेवा भाव और त्याग के प्रतीक
संत श्री सेवालाल महाराज सत्य, सेवा भाव और त्याग की मानवतावादी शिक्षा देने वाले, भक्ति और परमार्थ के मार्ग से समाज में जागरूकता फैलाने वाले संत श्री सेवालाल महाराज थे. वे एक तर्कवादी संत के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने अपने जीवनभर लोगों को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया, ऐसे विचार दत्तापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार गिरीश ताथोड ने व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि, क्रांतिसिंह संत सेवालाल महाराज की शिक्षा आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक बनी हुई है. उनके विचार समानता, पर्यावरण संरक्षण, मानवता, शिक्षा और समाज की एकता पर आधारित थे. उन्होंने संघर्षमय और सिद्धांतनिष्ठ जीवन का जो पाठ पढाया, वह संपूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणादायक है.

Back to top button