अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहन योजना में धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र अव्वल

विधायक प्रताप अडसड के प्रयास सफल

* तीन तहसील में 65 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त
धामणगांव रेलवे/दि.5-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए शुरु की मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना में विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों के कारण जिले के अन्य तहसील के मुकाबले धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीनों तहसील अव्वल रहे है. प्रशासन के पास तीन तहसील में ऑनलाइन करीब 65 हजार 217 आवेदन प्राप्त हुए है. मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ सामान्य बहनों को मिलें तथा इस योजना में महिलाएं पात्र होने के लिए आने वाली विविध समस्या तुरंत हल कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका फायदा कैसे दिया जा सकता है, इसके लिए विधायक प्रताप अडसड ने धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसील में स्वयं युवक व युवतियों का स्वंतत्र पथक नियुक्त किया. यह टीम तीनों तहसील में गांव-गांव पहुंचकर हर महिला के घर जाकर नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन भरवाकर ले रही है.
अब तक धामणगांव रेलवे में 21 हजार 199, चांदूर रेल्वे 15 हजार 278, नांदगाव खंडेश्वर 28 हजार 740 इस प्रकार तीन तहसील में सर्वाधिक 65 हजार 217 ऑनलाइन आवेदन प्रशासन को प्राप्त हुए है. लाडली बहन योजना की रकम पात्र महिलाओं के खाते में जल्द ही जमा होगी. फिलहाल इस प्रक्रिया ने गति पकडी है. कुछ चुनिंदा महिलाओं के खाते में प्रायोगिक तत्व पर तहसील प्रशासन द्वारा एक रुपया बैंक खाते में जमा किया जा रहा है. यह तकनीकी प्रक्रिया का तथा जांच का भाग सफल हुआ है. हर साल रक्षाबंधन व भाईदूज को अपने घर आने वाले भाई की तरह ही विधायक प्रताप अडसड इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयत्न करने से विधायक अडसड का बहनों द्वारा आभार व्यक्त किया जा रहा है. इस योजना के लिए निधि नहीं होने संबंध में गलत प्रचार व गलत फहमियों को नजरअंदाज करें. जल्द ही पात्र महिलाओं के खाते में सम्मान निधि जमा होंगी. आवेदन भरने के लिए अगस्त तक अवधि है. इसलिए जिन बहनों ने आवेदन भरे नहीं है, वे जल्द से जल्द अपने आवेदन भरनें का आह्वान विधायक प्रताप अडसड ने किया है.

Related Articles

Back to top button