अमरावतीमहाराष्ट्र

आगामी 5 वर्षो में धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र राज्य में विकास का मॉडल होगा

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा

धामणगांव रेलवे/दि.15– क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने 15 वर्षो का विकास कार्य केवल ढाई वर्षो में किया. विधायक अडसड की कार्यकुशलता के कारण आगामी 5 वर्षो में धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र राज्य में विकास का मॉडल बनेगा, ऐसा विश्वास राज्य के उप मुख्यमंंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने व्यक्त किया है. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि धामणगांव रेलवे में विपश्यना केन्द्र, बेंडोजी महाराज संस्था को निधि उपलब्ध करवाई जायेगी और उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र मेेें 2353 करोड रूपए 12 लाख रूपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन के अवसर पर यहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आम नागरिकों से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि हमें प्रताप अडसड जैसे युवा विधायक को आशीर्वाद देना चाहिए.
विधायक प्रताप अडसड के हस्ते विदर्भ के दूसरे और अमरावती जिले के पहले विज्ञान केन्द्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र अपने अधिकारों और कर्तव्य को समझने के लिए रोजाना संविधान के 5 पन्ने पढे. कार्यक्रम का संचालन व आभार अशोक शर्मा ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामदास निस्ताने, राकांपा अजीत पवार गुट प्रमुख अमोल मालकर, शिवसेना शिंदे गुट के मनोहर बारसे, भाजपा पूर्व जिला सदस्य रविंद्र मुंडे, आठवले गुट के प्रशांत मुन, अनिता तिखिले, राकांपा अजीत पवार गुट अध्यक्ष दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस समय धामणगांव रेलवे विधानसभा प्रमुख रावसाहेब रोन्थे, मनोज डहाके, हरीशचंद्र खंडारकर, मोहन गावंडे, उषा तिनखाडे, नलिनी मेश्राम, मोहन इंगले, अनिल राठी, विठ्ठलराव रालेेकर, राजकुमार केला, अनिकेत ठाकरे, बबनराव गावंडे, अपर्णा जगताप, शेख कयूम, गिरीश भूतडा, शोभा हिवसे, धामणगांव रेलवे, चांदुर रेलवे, नादंगांव खंडेश्वर, भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के पदााधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button