अमरावती

मनसे की दहीहांडी में धामणगांव फे्रंन्डस् ग्रुप ने मारी बाजी

  दहीहांडी स्पर्धा में अभिनेत्री मानसी नाईक ने जमाया रंग

गाडगेनगर के मैदान पर उमडी हजारों युवाओं की भीड
अमरावती-/दि.23  गत रोज स्थानीय गाडगेनगर परिसर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महानगर ईकाई द्वारा भव्य दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें धामणगांव रेल्वे फ्रेन्डस ग्रुप ने 37.21 सेकंड में 28 फीट की उंचाई पर रखी गई दहीहांडी को फोडा और धामणगांव के ही आदर्श ग्रुप ने 26 फीट की दहीहांडी को 35.39 सेकंड में फोडा. मनसे द्वारा इस वर्ष 31 फीट की दहीहांडी रखी गई थी. जिसे कोई भी टीम नहीं फोड पायी. ऐसे में धामणगांव की दोनों टीमों को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की अमरावती महानगर शाखा द्वारा गत रोज स्थानीय गाडगेनगर समाधी मंदिर के सामने स्थित भव्य प्रांगण में आयोजीत दहीहांडी स्पर्धा में शहर व जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से गोविंदाओं की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. जिनमें चिचफैल के बाल साईनाथ मंडल, सिरजगांव कसबा के बाल साम्राज्य दहीहांडी मंडल व शिवतांडव मंडल, धामणगांव रेल्वे के फ्रेन्डस् ग्रुप व आदर्श ग्रुप तथा नागपुर के जय महाकाली मंडल सहित अन्य गोविंदा टीमों का समावेश रहा. जिन्होंने डीजे के जरिये बजायी जाती धून पर थिरकने के साथ ही पानी की तेज बौछारों के बीच दहीहांडी तक पहुंचने हेतु अपना दमखम दिखाया.
वही इस दहीहांडी स्पर्धा में बतौर प्रमुख अतिथी ख्यातनाम मराठी फिल्म अभिनेत्री मनीषा नाईक ने उपस्थित रहकर गोविंदा टीमों और उपस्थित दर्शकों का उत्साह बढाया. साथ ही नागपुर एवं वर्धा से बुलाये गये लावणी कलाकारों ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिये. इस आयोजन में सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का उपस्थितों द्वारा पूजन किया गया. पश्चात यह स्पर्धा शुरू हुई. साथ ही सोमवार की शाम मंच पर फिल्म अभिनेत्री मानसी नाईक का आगमन होते ही गोविंदा टीमों के साथ ही उपस्थित दर्शकों में अच्छा-खासा उत्साह देखा गया.
इस आयोजन की सफलता के लिए मनसे के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, जिलाध्यक्ष पप्पू पाटील, भूषण फरतोडे, वेदांत तालन, प्रवीण डांगे, वृंदा मुक्तेवार, धीरज तायडे, अक्षय तायडे, राजेश होरे, नितीन शिंदे, पंकज मुंदे, गौरव बांते, हर्षल ठाकरे, रौनक गिरी, बबलू आठवले व रिना जुनघरे
आदि मनसे पदाधिकारियों व सैनिकों द्वारा जमकर प्रयास किये जा रहे है. इस आयोजन में 34 फीट उंची दहीहांडी फोडने पर 1 लाख रूपये, 30 फीट उंची दहीहांडी फोडने पर 51 हजार

Related Articles

Back to top button