अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सबसे अधिक धामनगांव में 453, अचलपुर में सबसे कम 37

जिले में कुल 3246 ईवीएम लगेंगी

* जिला चुनाव विभाग के पास 2707 अतिरिक्त मशीने
अमरावती/दि.6- आगामी 20 नवंबर को महाराष्ट्र राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव विभाग व्दारा तैयारियां लगभग पूर्ण कर दी गई है. चुनाव विभाग के अधिकारियों व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 3246 ईवीएम मशीन लगने वाली है. व्दितीय रेंडमाईजेशन के बाद मशीनों की संख्या में कुछ मात्रा में बदलाव हो सकता है. जिला चुनाव विभाग के पास 2707 अतिरिक्त मशीने उपलब्ध रहने से इसमें कोई दिक्कत नही आने वाली है.
अमरावती जिले में कुल 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते है. इनमें धामनगांव रेल्वे, बडनेरा, अमरावती, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट, अचलपुर और मोर्शी विधानसभा क्षेत्र का समावेश है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रथम रेंडमाईजेशन के मुताबिक धामनगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में 453, बडनेरा 417, अमरावती 414, तिवसा 382, दर्यापुर 410, मेलघाट 427, अचलपुर 370 और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 373 ऐसे कुल 3246 ईवीएम मशीने भेजी गई है. इन आकड़ो को देखते हुए धामनगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 453 और सबसे कम अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 370 ईवीएम मशीनें लगने वाली है. 4 नवंबर को आठो विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों व्दारा नाम पीछे लिए जाने के बाद चुनावी मैदान में रहें 160 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है. तत्पश्चात अब तक 21 अक्तूबर को हुए प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद व्दितीय रेंडमाइजेशन नहीं किया गया है. इस कारण जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम मशीनों की संख्या में थोडा बहुत बदलाव हो सकता है. वैसे इन आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 120 प्रतिशत तक ईवीएम मशीन भेज दी गई है. इसके अलावा जिला चुनाव विभाग के पास 2707 अतिरिक्त ईवीएम मशीन उपलब्ध है.

मेलघाट छोडकर 7 विधानसभा क्षेत्र में दो मशीन
चुनाव विभाग के उपजिलाधिकारी शिवाजी शिंदे व नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख ने बताया कि मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को छोडकर सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येकी दो मशीने लगने वाली है. जिला चुनाव विभाग के पास ईवीएम मशीने उपलब्ध है. इस कारण इस चुनाव में बाहर से मशीनों को नहीं बुलाना पडेंगा.

Related Articles

Back to top button