अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव को मंत्री पद की आस

विधायक प्रताप अडसड के नाम की चर्चा

चांदूर रेल्वे/दि.30– जिले में लगातार दूसरी बार चुनकर आने वाले भाजपा के एकमेव विधायक के रुप में विधायक प्रताप अडसड का नाम इन दिनों मंत्री पद की लिस्ट में रहने के लिए जोरदार चर्चा में है. धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में उनके समर्थक भी अब वे (अडसड) जल्द मंत्री पद हासील कर निर्वाचन क्षेत्र में दाखिल होने की आस लगाए बैठे है.
कभी कांग्रेस का किला होने का दावा चांदूर बाजार निर्वाचन क्षेत्र किया जाता था. लेकिन एक बार नहीं बल्कि लगातार दो बार विधायक प्रताप अडसड ने यहां से जीत हासिल की है. जिसके कारण आने वाले मंत्रीमंडल में उनकी मंत्रीपद की दावेदारी पक्की दिखाई दे रही है.
धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र में पिछले अनेक वर्ष से मंत्री पद के लिए उपेक्षित रहा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रा. वीरेन्द्र जगताप यह लगातार तीन बार विधायक बनने के बाद भी हर बार मंत्री पद के लिए धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया. निर्वाचन क्षेत्र में अंतिम मंत्री के रुप में यशवंतराव शेरेकर रहे. 1985 में निर्वाचन क्षेत्र में ऊर्जामंत्री के रुप में उनका कार्यकाल रहा. जिसके बाद 1995 में विदर्भ विकास वैज्ञानिक महामंडल के अध्यक्ष के रुप में पूर्व विधायक अरुण अडसड को लाल बत्ती मिली थी. मगर उसके बाद कभी भी मंत्रीपद इस निर्वाचन क्षेत्र को मिलता दिखाई नहीं दिया. इस वर्ष बहुत ही तगडी लडाई समझे जाने वाले निर्वाचन क्षेत्र में अडसड ने पिछली बार की अपेक्षा इस बार और भी अधिक मतों से लीड प्राप्त लेकर दूसरी बार वे इस निर्वाचन क्षेत्र को भाजपा के कब्जे में लेकर विधायक बने है. जिसके कारण इस समय विधायक अडसड को मंत्री बनाया जाए. ऐसी मांग धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं व्दारा उठाई जा रही है. साथ ही इसके संकेत मुंबई से भाजपा कार्यकर्ताओं को मिल रहे हैं.

 

Back to top button