धामणगांव के ग्राम सेवकों का कामबंद आंदोलन
तहसील पर धरना, प्रलंबित मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
अमरावती/दि.17 – आश्वासित प्रगती योजना, पदोन्नति, रिक्त पद भरने, मेहनताना ऐसे विभिन्न मांगों के लिए धामणगांव तहसील के ग्राम सेवकों ने तहसील कार्यालय के सामने बीते सोमवार को कामबंद आंदोलन कर एक दिवसीय धरना आंदोलन किया.
तहसील के ग्राम सेवकों की कई समस्या शासन के दरबार में रखी हुई है. इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा. इस वजह से ग्राम सेवक यूनियन के तहसील अध्यक्ष विला बिरे के नेतृत्व में ग्राम सेवकों ने धरना आंदोलन किया. आश्वासित प्रगती योजना ठंडे बस्ते में पडी है. ग्राम सेवकों को पदोन्नति नहीं मिला, अतिरिक्त मेहनताना नियमित नहीं दिया जाता, गोपनिय रिपोर्ट की दूसरी प्रतिलिपी अब तक नहीं मिली, ठेका ग्राम सेवकों को सुरक्षा रकम दी जाए, जिला परिषद व पंचायत समिति स्तर पर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर न दें, ऐसी विभिन्न मांगों के लिए यह आंदोलन किया गया. इस दौरान तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ को ज्ञापन सौंपा गया. इस समय ग्राम सेवक यूनियन के तहसील अध्यक्ष बिरे के साथ महेंद्र शेलार, नरेंद्र चौधरी, सचिन तसरे, जीडी चारथल, पीए दुसाने, वीएस दुर्योधन, वीएस वारस्कर, दिलीप जोल्हे, सागर बिजवे, एसएम चव्हाण, सुनील गोरे, सुरेश लांडगे आदि उपस्थित थे.