धामणगांव रेलवे/दि.23-सामाजिक, शैक्षणिक, आरोग्य तथा सांस्कृतिक कार्य में हमेशा अग्रसर रहने वाले लॉयन्स क्लब द्वारा मानवता सेवा सप्ताह का आयोजन विविध समाज उपयोगी कार्यक्रम लेकर मनाया गया. लॉयन्स क्लब द्वारा तहसील के वड़गाव बाजदी के जिला परिषद शाला में छात्रों को स्कूल के गणवेश का वितरण किया गया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई थी. इन स्पर्धाओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गयी. इस दौरान वृक्षारोपण किया गया. तथा डायबिटिज चेकअप शिविर का भी आयोजन किया गया. सेवा सप्ताह के अंतर्गत माय क्लास इस कोचिंग संस्था में युवाओं के सशक्तिकरण हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. साथ ही ग्रामीण अस्पताल में मरीजो को फल वितरण किया. इसके अलावा आर्वी तहसील के वर्धमनेरी में स्थित अनाथ आश्रम में एक समय का भोजन दिया गया. मानवता सेवा सप्ताह को सफल बनाने हेतु लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष आशीष मूंधड़ा, सचिव कमल टावरी, कोषाध्यक्ष मैहर नीस्ताने, उपाध्यक्ष प्रवीण तलवारे, मनोज मूंदड़ा, अतुल भोगे, अशोक भंडारी, हरीश मूंधड़ा, एड.रमेशचंद्र चांडक, प्रेमचंद मूंधड़ा, रामराव अतकरे, रामेश्वर चांडक, सूरेश लोया, संजय वर्मा, मुस्तफा बोहरा, विशाल पनपालीया, योगेश मूंधड़ा, प्रसन्न भंडारी, गिरीष भूतडा, आशीष पनपालिया आदि ने अथक प्रयास किए.