अमरावती

धामणगांव रेल्वे नगरपालिका की प्रभाग रचना घोषित

10 प्रभागों में 20 सदस्य, 17 मार्च तक स्वीकारी जाएगी आपत्तियां

धामणगांव रेल्वे/ दि.14 – आगामी नगरपालिका चुनाव की पार्श्वभूमि पर धामणगांव रेल्वे नगरपालिका की प्रारुप प्रभाग रचना की घोषणा कर दी गई है. नए प्रारुप के अनुसार दस प्रभाग बनाए गए है जिसमें प्रत्येक प्रभाग में दो सदस्य रहेंगे इस प्रकार से धामणगांव रेल्वे नगरपालिका में सदस्य संख्या 20 होगी. प्रभाग रचना पर अगर नागरिकों को आपत्ति लेनी हो या फिर कोई सूचना देनी हो, आपत्तियों व सूचनाएं दर्ज करवाने के लिए अंतिम तारीख 7 मार्च रखी गई है ऐसी जानकारी नप प्रशासन व्दारा दी गई.
प्रत्येक प्रभाग की रचना प्रभाग की सीमा व मतदाताओं की संख्या को देखकर तय की गई है. प्रभाग रचना इस प्रकार है प्रभाग 1 में कुल जनसंख्या 1845 है जिसमें अनुसूचित जाति की संख्या 115 अनुसूचित जमाती की 49 है. प्रभाग 1 मेंं राठी नगर, सर्वोदय नगर, सेफला स्कूल, एलआयसी के पीछे स्थित लूनावत नगर, भागचंद नगर, माताजी मंदिर का समावेश किया गया है. उसी प्रकार प्रभाग क्रं. 2 की जनसंख्या 1886 है यहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 434 और अनुसूचित जमाती की संख्या 53 है. इस प्रभाग में भागचंद नगर, धनवे वाडी, धनवे वाडी झोपडपट्टी, डब्बीपुरा, शर्मा गली का समावेश है.
प्रभाग क्रं. 3 की कुल जनसंख्या 2111 है. यहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 452 तथा अनुसूचित जनजाती की संख्या 15 है इस प्रवर्ग में नुतन चौक, मुख्य बाजार रोड, गांधी चौक, गोयनका तेलघानी, मोहल्ला परसोडी रोड समाधान चौक को शामिल किया गया है. प्रभाग क्रं. 4 की जनसंख्या 1826 है इस प्रभाग में मुख्य बाजार रोड, मुकूल टॉकिज परिसर, तिलक चौक, शनी मंदिर, बैकुंठ मार्ग, नगर परिषद, शिवाजी शाला तथा जामा मस्जिद के पिछले इलाके को जोडा गया है. प्रभाग क्रं. 5 की जनसंख्या 1952 है इसमें बैकुंठ मार्ग, मातंगपुरा, मोहम्मदपुरा, माताजी मंदिर, सिंधी कैम्प, बुधवारा, नगरपरिषद कार्यालय, पानी की टंकी के पिछले भाग का समावेश किया गया है.
प्रभाग क्रं. 6 की कुल जनसंख्या 2101 है तथा इसमें खेतान नगर, मोहम्मदपुरा, गजानन महाराज मंदिर, कोठारी नगर, नेहरु नगर, आदर्श हाउसिंग सोसायटी का समावेश है. प्रभाग क्रं. 7 की कुलजनसंख्या 2443 है इसमें टाकीफैल, हाउसिंग सोसायटी, बसस्थानक, बाजार समिति परिसर, तहसील कार्यालय, साप्ताहिक बाजार परिसर का समावेश है. प्रभाग क्रं. 8 की जनसंख्या 3202 है इसमें माहेश्वरी भवन, बीएसएनएल कार्यालय, नेहरु पार्क, विश्रामगृह, पुलिस स्टेशन तथा हमालपुरा परिसर को जोडा गया है.
प्रभाग क्रं. 9 की जनसंख्या 2215 है इसमें मोचीपुरा, हिंगलाज माता मंदिर, मारोती मंदिर, नजूल कार्यालय व भोईपुरा का समावेश किया गया है. प्रभाग क्रं. 10 की कुल जनसंख्या 2378 है इसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 715 तथा अनुसूचित जनजाती की जनसंख्या 147 है. इसमें यवतमाल रोड झोपडपट्टी, ओके शाला परिसर, एकवीरा नगर, साप्ताहिक बाजार तथा मदिना मस्जिद, द.पु. का समावेश किया गया है.

Related Articles

Back to top button