अमरावती

धामणगांव रेलवे तहसीलदार पर अपराध दर्ज करे

भारतीय जनता पार्टी की मांग, चांदूर रेलवे व तलेगांव दशासर पुलिस थाने में सौंपा ज्ञापन

* तहसील ने विधायक प्रताप अडसड को दी धमकी का मामला
धामणगांव रेलवे/ दि.6– धामणगांव रेलवे तहसील के रेती घाटो से अवैध तरीके से रेती उत्खनन किये जाने की कई शिकायतें प्राप्त होने पर विधायक प्रताप अडसड ने रात 8 बजे रेती घाटों पर छापा मारा. उस समय तहसीलदार को रेती घाट पर होने की बात कहकर विधायक अडसड को तहसीलदार ने धमकी दी और कहा कि, मैं अमरावती में हूं आ नहीं सकता. दूसरा कर्मचारी भेजता हूं, ऐसा कहने के बाद फोन नहीं उठाना, इस तरह विधायक के साथ रवैया कर धमकी देने वाले तहसीलदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर चांदूर रेलवे व तलेगांव दशासर पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी को ज्ञापन सोैंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, विधायक जैसे व्यक्ति को इस तरह की धमकी दी जाती है और ऐसा रवैया अपनाया जाता है तो सामान्य जनता का क्या होगा? रेती घाटों को पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से रेती का उत्खनन हो हरा है, ऐसी शिकायते प्राप्त हुई. फिर भी प्रशासन उसपर कोई भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे, इस बात पर नाराज होकर विधायक प्रताप अडसड ने गोकुलसरा घाट पर जाकर कार्रवाई की मांग की. धामणगांव रेलवे के तहसीलदार शेलार के खिलाफ फौजदारी की कार्रवाई की जाए.
अपराध दर्ज करने की मांग करते समय भाजपा के तहसील अध्यक्ष संजय पुनसे, शहर अध्यक्ष बंडू भुते, बच्चू वानरे, रोशन खेरडे, अजय हजारे, प्रवीण देशमुख, विलास तांडेकर, प्रमोद नागमोते, धिरज खेरडे, अमोल वानखडे, देवानंद अंबाडरे, किरण शिवणकर, दिनेश धुर्वे, पप्पू भालेराव, सचिन देशमुख, उत्तमराव ठाकरे, प्रफुल्ल बोटरे, संदीप सोलंके, जगदीश भोले, समीर भोंडे, भाजपा, भारतीय जनता युवा मोर्चा, भारतीय जनता महिला आघाडी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसी तरह तलेगांव दशासर में ज्ञापन सौंपते समय तहसील अध्यक्ष बालासाहब शिरपुरकर, भाजयुमो तहसील अध्यक्ष रवि जिचकार, पंस. सदस्य नरेंद्र रामावत, मनोज डहाके, मंगेश ठाकरे, मनोज धांदे, श्याम घाटे, बबलू गिरे, नागसेन मेश्राम, अशोक धनजोडे, अमोल गोहत्रे, र मेश ठवकर, निलेश मिटकरी, प्रभाकर खवले, संजय वडे, रामप्रसाद चन्नव, अरुण ढाकुलकर, संतोष पोल, गोपाल बाबरे, विनोद पाटमासे, विजय तिवारी, श्याम डेहनकर, नितीन टांक, भारती चुटे, ज्योत्सना महल्ले, मनीष कुयटे, गोविंद कामडी, मुरलीधर नारे, पवन राठी, प्रफुल्ल राउत, गणेश अवसरे, मंगेश महल्ले, सचिन दुधे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button