अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव के विद्यार्थी 14 को करेंगे अंतरिक्ष का सफर

विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में ‘स्पेस ओन व्हिल्स’ का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.12– भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था (इसरो) द्वारा 14 जनवरी को स्थानीय विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में ‘स्पेस ऑन व्हिल्स’ का आयोजन किया है. भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था (इसरो), विज्ञान भारती की ओर से फिलहाल जिले में विविध स्थानों पर मोबाइल स्पेस ओन व्हील प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इसी के तहत 14 को विद्यानिकेतन सीबीएसई धामणगांव रेल्वे में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शनी उपलब्ध रहेगी. इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थी अंतरिक्ष का सफर करेंगे.भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था (इसरोे), विज्ञान भारती प्रादेशिक मंडल, शिक्षण विभाग अमरावती व धामणगांव एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतरिक्ष सफर की मोबाइल प्रदर्शनी का आयोजन किया है.

देश में अब तक हुए अंतरिक्ष सफर की जानकारी, चंद्रयान-1 मुहिम, मंगलयान मुहिम, अंतरिक्ष में छोडे गए विविध उपग्रह तथ इसरो का अब तक का अंतरिक्ष सफर की जानकारी इस मोबाइल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को देखने मिलेगी. चंद्रयान व मंगलयान मुहिम चलाने का वैज्ञानिक दृष्टिकोन, मुहिम की जानकारी तथा इस मुहिम को चलाते समय आने वाली चुनौतियां आदि की जानकारी मिलेगी. तहसील के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए यह प्रदर्शनी खुली है. प्रदर्शनी देखने के लिए विभा एप्स पर पंजीयन करना है. अंतरिक्ष महायात्रा प्रदर्शनी निमित्त विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में 13 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे दौरान विज्ञान रंगोली स्पर्धा, विज्ञान पोस्टर, प्रश्न मंजुषा स्पर्धा कक्षा 5 सेे 7 अ गट, कक्षा 8 से 10 ब गट, कक्षा 11 से 12 क गट, व खुला ड गट इन चार गुटों में आयोजित की है. स्पर्धा और प्रदर्शनी में सहभागी होने के लिए मधुरा पिंपले, हर्षल नरोले से संपर्क करना है. इस प्रदर्शनी का अनुभव तहसील के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों ने लेने का आह्वान गटशिक्षाधिकारी संदीप बोडखे, गटविकास अधिकारी माया वानखेडे, विज्ञान समन्वयक अनिल लाहोटी, राम बावस्कर, स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख व विज्ञान अध्यापक मंडल के अध्यक्ष अनंत दुमरे ने किया है.

Back to top button