अमरावती

बुद्ध गीतों से हुई धामणगांव की सुबह

भगवान गौतम बुद्ध जयंती निमित्त अभिवादन हेतु उमड़ा भीमसागर

धामणगांव रेल्वे/दि.6- बुद्धगीतांची संगीतमय सकाळ इस कार्यक्रम से धामणगांव की सुबह शुक्रवार 5 मई को हुई. भगवान गौतम बुद्ध की जयंती निमित्त आयोजित बुद्धगीत कार्यक्रम में उपस्थित मंत्रमुग्ध हो गए. महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संयुक्त जंयती उत्सव समिति, जिवक सामाजिक व सांस्कृतिक प्रबोधन संस्था, प्रजापति महिला संघ, रमार्ई उपासिका संघ, पृथ्वीराज नगर, भिमाई महिला मंडल की ओर से जिवक बुद्ध विहार के सामने स्थित प्रांगण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गौतम बुद्ध, बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना कार्यक्रम हुआ. सभी गीतों को उपस्थितों ने दाद दी. त्रिसरण पंचशील, प्रथम नमो गौतमा, धम्म सकाळ झाली, नभातील चांदणे आदि बुद्ध गीत प्रस्तुत किए गए. गौतम बुद्ध की 2585 वीं जयंती निमित्त बुद्धसागर एकत्र हुआ था.
बुद्धगीतांची संगीतमय सकाळ इस कार्यक्रम में शोभा खैरकार, पुष्पा दलाल, प्रीती डोंगरे, पूजा भगत, वंदना दहाट, जयमाला लोखंडे, ममता सनकाले, संगीता वाघमारे, सुनीता हेंडवे, ज्योती बोरकर, प्रतिभा नगराले, सुनीता भिमटे, प्रतिभा खंडारे, स्मृति राऊत, प्रफुल्ला आठवले ने बुद्ध गीत प्रस्तुत किए. संचालन त्रिषला गुजर, आभाशी आठवले ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ राजेश मनोहर, मिलींद वहिले, गौतम शेंडे, भीमराव सहारे, मधुकर मनोहर, रामराव वानखडे ने परिश्रम किया.
कार्यक्रम में प्रबोधन पर व्याख्यान अमरावती के एड. अशोक शेेंडे ने किया. उनके व्याख्यान का विषय नवीन पीढीला धम्माची गरज का? यह विषय वहीं पुलगांव की सुनीता बागड़े ने आधुनिक जग आणि धम्म विषय पर व्याख्यान दिया. त्रिसरण पंचशील द्वारा अभिवादन किया. दोपहर व शाम को भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा व समता सैनिक दल द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. शाम के समय धामणगांव नगर के बौद्ध बंधुओं ने भव्य शोभायात्रा द्वारा मानवंदना दी.

Related Articles

Back to top button