अमरावती

धामणगांव की निकीता केबीसी मराठी की हॉटसीट पर

धामणगांव रेल्वे/ दि. 17- मराठी निजी चैनल शुरू होनेवाले ‘ कोण होणार करोडपति’ कार्यक्रम में हॉटसीट पर बैठने का अवसर धामणगांव की एक युवती को मिलनेवाला है.
स्थानीय हनुमान टाउन निवासी निकीता जाधव नामक छात्रा का सपना ‘कोण होणार करोडपति’ इस मराठी कार्यक्रम के माध्यम से पूर्ण हुआ है. 29 मई 2023 से रात 9 बजे निजी चैनल पर यह कार्यक्रम शरू हो रहा है. 21 मई व 1 जून को प्रसारित होनेवाले एपीसोड में निकीता जाधव हॉटसीट पर बैठकर कहां तक पहुंचती है. यह देखना रोचक रहेगा. निकीता ने आदर्श महाविद्यालय से बी.एस.सी. (मायक्रो बॉयलॉजी) पूर्ण किया है. वर्तमान में वह नांदगांव पेठ में बी.ए. कर रही है. बी.एड. पूर्ण कर शिक्षिका होने का उसका सपना है. उसके पिता प्रदीपकुमार जाधव यह चांदुर रेल्वे तहसील के जलका जगताप के जिप पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक है. मां वैशाली गृहिणी है. बडी बहन अंकिता स्वप्निल सालुंके भी उच्च शिक्षित है. वह स्पर्धा की तैयारी कर रही है. किसी भी क्षेत्र में सफल होना रहा तो लक्ष्य निर्धारित होना आवश्यक है. परिश्रम ही सफलता की चॉबी है. इस कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए निकीता ने अथक प्रयास किए तब वह सफल हुई.

Related Articles

Back to top button