अमरावती

धामंत्री में वर्धा नदी के पास शराब की भट्टी उध्वस्त

मोर्शी एक्साइज की कार्रवाई

  • पौने दो लाख का माल जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – एक्साइज विभाग के दल ने आज मोर्शी क्षेत्र में दो जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख रुपए कीमत की शराब जब्त की. जिसमें एक छापा पुलिस ने धामंत्री खेत शिवार में डाला. यहां वर्धा नदी के किनारे शराब की भट्टी लगी थी. यहां से 80 लीटर क्षमता के 3 ट्युब शराब जब्त की गई. साथ ही एक हिरोहोंडा मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की.
एक्साइज के अधिक्षक राजेश कावले के आदेश व मार्गदर्शन में मोर्शी एक्साइज विभाग के निरीक्षक अरुण कोली तथा सहायक उपनिरीक्षक रवि राउतकर व जवान बजरंग थोरात, प्रफुल्ल भोरे के दल ने कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में शराब बंदी के खिलाफ मुहिम चलाई. इस दल ने धामंत्री खेत शिवार में छापा मारकर 1 लाख 45 हजार रुपए का माल जब्त किया तथा एक अन्य कार्रवाई इसी दल ने मध्यप्रदेश की सीमा पर सालबर्डी से मोर्शी रोड पर की. यहां से दुपहिया क्रमांक एमपी 48/एमएस-8821को रोककर उसमें से 80 लीटर क्षमता का एक ट्युब जब्त किया. इस मामले में मध्यप्रदेश के मुलताई तहसील में घोरपैड निवासी ओझाराम नागाराम युवने (35) को गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Back to top button