* दो पैनलों के बीच होगी सीधी भिडंत
अमरावती/दि.17- विदर्भ के शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहनेवाली श्री शिवाजी शिक्षा संस्था में इस समय चुनावी सरगर्मियां चल रही है. इस शिक्षा संस्था में आगामी 11 सितंबर को नई कार्यकारिणी का चयन करने हेतु मतदान कराया जाना है. जिसके लिए मौजूदा अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के खिलाफ पिछली बार उनके साथ रहे मौजूदा उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे द्वारा इस बार अपना पैनल उतारा गया है और इन दोनों पैनलों के बीच ही मुख्य भिडंत होने के आसार है. वहीं इन दोनों पैनलों के जरिये चुनाव लडने का मौका नहीं मिलनेवाले असंतुष्टों द्वारा ऐन समय पर तीसरा पैनल भी मैदान में उतारे जाने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी 14 सितंबर को खत्म होनेवाला है. इससे पहले नई कार्यकारिणी का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके तहत 9 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी का चयन किया जायेगा. जिसमें 1 अध्यक्ष, 3 उपाध्यक्ष, 1 कोषाध्यक्ष व 4 कार्यकारिणी सदस्यों का समावेश रहेगा. जिनका चयन करने हेतु आगामी 11 सितंबर को मतदान करवाया जायेगा. इससे एक दिन पहले 10 सितंबर को शिवाजी शिक्षा संस्था की आमसभा होगी. जिसमें चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये जायेंगे. जिस पर आपत्ति व आक्षेप तथा पडताल की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी. पश्चात 11 सितंबर की सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन मतगणना करते हुए देर रात तक मतगणना के नतीजे घोषित किये जायेंगे.
इस वर्ष श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव में 777 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा. जिनमें अमरावती व अकोला जिले के मतदाताओं की संख्या अधिक है. साथ ही निर्वाचन निर्णय अधिकारी के तौर पर अकोला के जेष्ठ विधिज्ञ एड. गांधी का चयन किया गया है. जिन्हें निर्वाचन संबंधी कामों में संस्था के सचिव व कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया जायेगा. इस बार श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे ने एक-दूसरे के खिलाफ खम ठोक रखा है. हर्षवर्धन देशमुख के प्रगती पैनल तथा नरेशचंद्र ठाकरे के विकास पैनल के बीच सीधी भिडंत होना अपेक्षित है. इन दोनों नेताओं ने अपने-अपने पैनल के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये है. ऐसे में जिन लोगों को दोनोें में से किसी भी पैनल में स्थान नहीं मिला, वे तीसरा पैनल गठित करते हुए चुनाव लडने की तैयारी में है. ऐसे में इस समय शिव परिवार में आपसी मेल-मुलाकात का दौर अच्छा-खासा चल रहा है.
* ऐसे हैं दोनों पैनल के पदनिहाय प्रत्याशी
– प्रगती पैनल
अध्यक्ष पद – हर्षवर्धन देशमुख
उपाध्यक्ष पद – डॉ. रामचंद्र शेलके, एड. गजानन पुंडकर, जयवंत पाटील पुजदेकर
कोषाध्यक्ष पद – दिलीपबाबू इंगोले
कार्यकारिणी सदस्य पद – हेमंत कालमेघ, केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, सुभाष बनसोड
– विकास पैनल
अध्यक्ष पद – नरेशचंद्र ठाकरे
उपाध्यक्ष पद – शरद तसरे, डॉ. अशोक तसरे, केशवराव मेटकर
कोषाध्यक्ष पद – बालासाहब वैद्य
कार्यकारिणी सदस्य पद – रमेश हिंगणकर, सुरेंद्र आंडे, दिनकर गायगोले, नरहरपंत होले