अमरावती

9 से 15 नवंबर तक धम्मप्रशिक्षण शिवीर

आंबेडकरी विचारक धम्मचारी सुचिरत्न करेगें मार्गदर्शन

त्रिरत्न बौद्ध महासंघ का आयोजन
अमरावती/दि.9– प.पू. बोधिसत्व डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समग्र विचार दर्शन विषया पर बुधवार 9 से 15 नवंबर के बीच धम्मप्रशिक्षण शिवीर का आयोजन त्रिरत्न बौद्ध महासंघ की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
त्रिरत्न बौद्ध महासंघ अमरावती की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 9 से 15 नवंबर के बीच भूमिपुत्र कॉलोनी स्थित अनाथ पिंडक विहार व समाज कार्य केंद्र में विशेष निवासी धम्म प्रशिक्षण व ध्यान प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. शिवीर का लाभ लेकर अनेक संसार सुखी हुए है, धम्मसेवक बने है. औरंगाबाद के आंबेडकरी विचारक चिंतक व अभ्यासक धम्मचारी सुचिरत्न शिवीर का नेतृत्व करेगें. धम्मचारी संघवीर, धम्मचारी ताराकेतू, धम्मचारी सुचिकिर्ती, धम्मचरिणी अमृतामया, धम्मचरिणी विद्यादृष्टि, धम्मचारी अमृतप्रिय, धम्मचारी सुगतानंद, धम्मचरणी जयमणि सहकार्य करेगें. शिवीर में महिला, पुरुष, विद्यार्थी व युवा वर्ग के लिए अत्यावश्यक तौर पर शिवीर में सहभागी होने का आवाहन धम्मचारी संघवीर, धम्मचारी अमितायुस, धम्मचारीणी विद्यासूची ने किया है.

Related Articles

Back to top button