* पत्रकार परिषद में कैलाश मोरे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.24– बेलोरा विमानतल के समीप की अडगांव खुर्द में धम्मशांति विपश्यना केंद्र का सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर बुधवार 26 जून को सुबह 9 बजे उद्घाटन किया जानेवाला है. भंतेजी सहित जिले के मान्यवर इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहनेवाले है. 6 वर्ष पूर्व इस विपश्यना सेंटर की कोनशिला रखी गई थी. 26 जून के बाद यहां धम्मसाधना करने के लिए विपश्यना केंद्र शुरु कर दिया जाएगा, ऐसी जानकारी विपश्यना केंद्र के अध्यक्ष कैलाश मोरे ने पत्रकार परिषद में दी.
इस विपश्यना केंद्र का उद्घाटन भदंत सत्यानंद महास्थवीर, भदंत चंद्रमणी थेरो, भदंत बुद्धघोष महाथेरो, भदंत आनंद महास्थवीर, भदंत अमोल बोधी के हाथो होगा. पूर्व लेडी गर्वनर कमलताई गवई, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, एसपी विशाल आनंद, समाज कल्याण विभागीय उपायुक्त सुनील वारे, समाज कल्याण सहायक आयुक्त माया केदार, एड. दिलीप एडतकर, वसंतराव गवई, प्रा. दिनकर तुरकाने, गोविंद कासट, जयकुमार चांडक, दयाशंकर केशरवानी, पुरुषोत्तम हरवानी, सुरेश डोंगरे, सुरेश मेश्राम, मिलिंद इनामदार, लोनिवि के कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहत्रे, जि.प. कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, राहुल मेश्राम, अतुल रामटेके, समाधान वानखडे, वासुदेव वानखडे, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक राहुल आठवले, लोणी के थानेदार मिलिंद दवने, प्रा. प्रदीप दंदे, रवींद्र वैद्य, धनंजय गुडदेकर, एस.यु. फुलझले, अरुण वानखडे, रमेश बनसोड, सुभेदार अविनाश गायकवाड, सतीश नाईक, दिलीप बागडे, एड. मनीष शिरसाठ, सुखदेवराव ढोके, दीपक सवाई, अडगांव की सरपंच साधना इंगोले, पुलिस पाटिल सोनू गणवीर, अनिल बगडे, श्याम मोरे आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. कैलाश मोरे ने बताया कि, धम्मशांति विपश्यना केंद्र यह भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना संस्था के माध्यम से अडगांव खुर्द में तैयार किया गया है. विदर्भ सहित राज्य के साधको को धम्म साधना करने के लिए यह विपश्यना केंद्र काफी महत्वपूर्ण साबित होनेवाला है. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से तथा चंदे से इस विपश्यना केंद्र का निर्माण हो रहा है. अमरावती के लिए यह अभिमान की बात है. चार एकड निसर्गरम्य स्थल और एकांतवास रहने से साधको के लिए यह केंद्र ध्यान साधना के लिए काफी उपयुक्त रहेगा, ऐसा भी मोरे ने कहा. नियोजित समय पर इस उद्घाटन समारोह की शुरु होगी. जिले के धम्म बंधुओं को इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन धम्मशांति विपश्यना केंद्र अमरावती के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश मोरे तथा नितिन गजभिए, किशोर सरदार, कपील धवने, शिवा प्रधान, सुभाष गडलिंग, राजेंद्र नितनवरे, बी.आर. धाकडे, विजय कांबले, प्रकाश ढोणे, प्रशांत तायडे, राहुल डोंगरे, मंगेश डोंगरे, राज वाहने, सतीश नाईक, शरद गंभीर, नाजुकराव ढोके ने किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगेश तायडे, एम.एम. खंडारे, प्रमोद धाकडे, बी.आर. धाकडे, राजाभाऊ गुडधे, कांचन आडोले, मेघा ढवाले, अनिता जवंजाल, प्रतिभा वानखडे, आशा मेश्राम, सुशीला नागदिवे, त्रिवेणी मकेश्वर, ज्योति भंडारे, वैशाली धवने, प्रतिभा प्रधान सहित पंचशील महिला मंडल अडगांव खुर्द, सिद्धार्थ क्रीडा व व्यायाम मंडल अडगांव खुर्द सहित कार्यकर्ता प्रयासरत है. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सफेद वस्त्र परिधान कर उपस्थित रहने का आवाहन मुख्य आयोजक कैलाश मोरे ने किया है. पत्रकार परिषद में कैलाश मोरे, बी.आर. धाकडे, नाजुकराव ढोके, साहिल नवाले, किशोर सरदार, विजय कांबले, कांचनताई आडोले, आशा मेश्राम, एम.एम. खंडारे, माधुरी इंगले, प्रेम इंगले आदि उपस्थित थे.