अमरावती

धामणगांव रेल्वे तहसील का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत

सेफला कनिष्ठ महाविद्यालय का छात्र अंकुश शेलोकार प्रथम

धामणगांव रेल्व/ दि.9 – 12वीं की परीक्षा में सेफला हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय तथा डॉ. मुंकूदराव पवार सैनिक शाला ने अपने उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा कायम रखी. जिसमें 12वीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. तहसील की मंगरुल स्थित चंद्रभागाबाई पाकोडे शाला के शारीरिक शिक्षक उमेश शेलोकार के बेटे अंशुल शेलोकार ने 600 में से 583 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
डॉ. मुंकूदराव पवार सैनिक विद्यालय के सभी विभागों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और विद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. वहीं सेफला हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रा अंशुल उमेश शेलोकार ने 97 प्रतिशत, अनिकेत संतोष सिंग 94, सानिया मोकाशे ने 92 अंक हासिल किए. इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर शाला की ओर से प्राचार्य गणेश चांडक के हस्ते सत्कार किया गया.
इस अवसर पर मनोज हांडे, गोपाल मुंधडा, प्रा. विलास जाधव,प्रा. प्रमोद हातेकर, नरेश कावलकर, प्रांजली लांबाडे, आनंद हजारे, दिनेश खडसे, संतोष देशपांडे, दिनेश खडसे, रवि लसवंते, अजय सावरकर, अमित छांगाणी, विजय वाडेकर, प्रकाश इंगोले, संदीप पर्वतकर, शोभा उईके उपस्थित थे. विद्यार्थियों की सफलता पर धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष एड. रमेश चांडक, सचिव आशीष राठी, पूर्व अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी. तहसील से 1 हजार 335 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 1 हजार 242 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसका प्रमाण 93 फीसदी रहा.

Related Articles

Back to top button