दर्यापुर/दि.2– शहर में प्रसिद्ध प्रबोधन गीता मंडल द्वारा इस वर्ष भी शारदोत्सव पर्व आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में संतों का प्रबोधनात्मक कार्य इस विषय पर कोकिलाबाई गावंडे महिला महाविद्यालय के प्रा. हरिदास आखरे का व्याख्यान हुआ. पश्चात दूसरेे दिन शारदा दुर्गोत्सव निमित्त संगीत विशारद धनश्री गणोरकर के सुगम संगीत गायन का कार्यक्रम गीता मंडल हॉल में आयोजित किया गया. धनश्री गणोरकर ने एक बढकर एक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. ओंकार प्रधान रूप गणेशाचे….जय शारदे वागिश्वरी…. सुंदर ते ध्यान….बाई मी विकत घेतला श्याम…कोकिळा गा… आदि गीतों ने समा बांधा. कार्यक्रम दौरान गजानन सरदार व जितेश रापर्तिवार ने सहयोग दिया. इसी कार्यक्रम में धनश्री गणोरकर तथा गजानन सरदार व जितेश रापर्तीवर का सत्कार संस्था ने किया. संचालन अपर्णा मोकासदार ने किया. सुगम संगीत के कार्यक्रम का लाभ दर्यापरवासियों को देने पर श्रोताओं ने आयोजक प्रबोधन गीता मंडल की अध्यक्ष देशमुख एवं सभी संचालक मंडल का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर एड. दादासाहेब गणोरकर, गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष किशोर गणोरकर, रोहिणी फाउंडेशन के सचिव निलेश पारडे आदि उपस्थित थे.