अमरावती

सीए बनी धनश्री हेडा हो रहा अभिनंदन

विपरित परिस्थिति में सफलता की सीढी चढी

अमरावती/दि.17 – परिवार को कोई भी सदस्य उच्च शिक्षित नहीं होने के बाद भी ऐसी परिस्थिति में कडी मेहनत लगने के साथ सीए जैसी कठिन परीक्षा में पन्नालाल बगीचा निवासी धनश्री राजेश हेडा ने शानदार सफलता हासिल की. उसकी इस कामयाबी पर अभिनंदन की बौछार हो रही है.
बातचीत में सीए बनी धनश्री हेडा ने बताया कि, लाहोटी व लाठिया कंपनी के मार्गदर्शन व माता-पिता तथा परिवार के आशीर्वाद से सफलता मिली है. धनश्री ने बताया कि रोजाना 10 से 12 घंटे पढाई करती थी. भविष्य में जॉब प्लेसमेंट में शामिल होकर नोैकरी के साथ ही उच्च शिक्षा जारी रखेगी. इस समय धनश्री की दादी आशा हेडा, मां अरुणा हेडा, पिता राजेश हेडा, चाचा महेश हेडा, भाई प्रथमेश हेडा, प्रणित राठी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button