अमरावतीमहाराष्ट्र

धनगर समाज ने किया विधायक अडसड का सत्कार

पारंपारिक पगडी और घोंगडी प्रदान

अमरावती/दि.26– तलेगांव दशासर में 25 लाख रुपए के विकास कार्यो का स्थानीय विधायक विकास फंड से भूमिपूजन विधायक प्रताप दादा अडसड के हस्ते संपन्न हुआ. धामणगांव रेलवे में बालू मामा मंदिर से हाईवे तक सडक हेतु 25 लाख का फंड उपलब्ध करवाने धनगर समाज की ओर से प्रताप दादा अडसड को पारंपारिक पगडी और घोंगडी (कंबल) से सम्मानित किया.
इस समय पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र रामावत, भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख रावसाहब रोठे, गजू शेंद्रे, भाजपा शहराध्यक्ष भारती चुटे, संगीता गवली, शबाना अन्सारी, गजाननराव झीटे, मनीष कुयटे, दिलीप पेंदाम, रवी चुटे, पोमेश्वरराव थोरात, श्याम घाटे, जिला परिषद तलेगांव दशासर सर्कल प्रमुख बबलू बिरे, रवि जिचकार, विठ्ठलराव दुधे, सावजी शिंदे, पुंडलिकराव शिंदे, देवा शिंदे, सागर शिंदे, नथू शिंदे, आनंद देशमुख, रवि बिरे और पार्टी पदाधिकारी तथा बडी संख्या गांववासी उपस्थित थे.

Back to top button