* आशीर्वाद के रुप में सिर पर डाली थी हल्दी
अमरावती/दि.9- मेंढपाल धनगर विकास मंच ने प्रदेश के पशु संवर्धन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल का त्यागपत्र मांगते हुए आज हाईवे पर टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कल सोलापुर के कार्यक्रम में धनगर कार्यकर्ता बंगाले ने विखे पाटिल के सिर पर अपने ईष्ट के आशीर्वाद के रुप में हल्दी डाली थी. जिससे मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने बंगाले को पीट डाला था. इस घटना का धनगर विकास मंच निषेध कर रहा है.
आंदोलन संतोष महात्मे के नेतृत्व में किया गया. उसी प्रकार मुख्यमंत्री के नाम एक निवेदन भी इस समय दिया गया. जिसमें विखे पाटिल पर धनगर समाज का द्वेष करने का इल्जाम महात्मे ने किया है. आंदोलन में जानराव कोकरे, रवींद्र गोरटे, मंगेश शिंदे, रामराव घोडस्कर, शरद शिंदे, विजय शिंदे, श्याम शिंदे, बालू शिंदे, जानराव घरारे, तुकाराम मगर, मेघश्याम करडे, उमेश घुरडे प्रकाश बोबडे, संजय सूल, देवराव शिंदे, गुणवंत कोकरे आदि अनेक शामिल हुए. सीएम के नाम दिए निवेदन में धनगर विकास मंच ने सात मांगे मुख्य रुप से रखी है. जिसमें कहा गया कि अहिल्यादेवी होलकर भेड, बकरी निगम के पास करोडों की निधि पडी है. निगम की सभी योजनाएं ठप है. इसके लिए पशु संवर्धन सचिव, सभी अधिकारी जिम्मेदार हैं. धनगर समाज को एसटी आरक्षण देने और 1 हजार करोड रुपए की निधि तत्काल वितरीत करने की मांग की गई. कार्यकर्ता से मारपीट करने वाले पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई.
——–