अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विशेष सत्र में हो धनगर आरक्षण पर भी विचार

विदर्भ अध्यक्ष एडतकर की मांग

अमरावती /दि.19- विदर्भ धनगर परिषद के अध्यक्ष एड. दिलीप एडतकर ने मंगलवार 20 फरवरी के विधान मंडल के विशेष सत्र में धनगर समाज को भी आदिवासी प्रवर्ग में आरक्षण देने की मांग पर विचार करने का अनुरोध राज्य सरकार से किया है. एडतकर ने कहा कि, कल के विशेष सत्र में मराठा समाज को आरक्षण देने पर विचार विनिमय होने जा रहा है. ऐसे में अनेक वर्षों से हो रही धनगर समाज की मांग पर भी सरकार को गौर करना चाहिए. उन्होंने सरकार का समर्थन कर रहे समाज के चारों विधायकों गोपीचंद पडलकर, राम शिंदे, दत्ता भरणे, महादेव जानकर से भी सरकार पर इस विषय को लेकर दबाव डालने की मांग की.
एडतकर ने कहा कि, उच्च न्यायालय ने आरक्षण संदर्भ में दायर याचिकाएं खारिज कर दी. न्यायालय ने कहा कि, आरक्षण देना उसका काम नहीं है. यह संसद की जिम्मेदारी है. इसलिए अब महाराष्ट्र विधान मंडल से संसद को मांग भेजी जानी चाहिए. एडतकर ने कहा कि, पहले से ही धनगर नाम से आरक्षित धनगरों को अनुसूचित जनजाति में आरक्षण दिया जाना चाहिए. कल के खास सत्र में उस पर विचार होना आवश्यक है. एडतकर ने दावा किया कि, ऐसा न होने पर महाराष्ट्र में धनगर भाजपा और भाजपा समर्थित को मतदान नहीं करेगा.

Related Articles

Back to top button