अमरावती

शिक्षक भर्ती में धनगर समाज को आरक्षण नुसार सीटें दी जाए

धनगर अधिकारी-कर्मचारी संगठन की मांग

* धनगर अधिकारी-कर्मचारी संगठन की मांग
* सीएम को प्रेषित किया ज्ञापन
अमरावती/ दि. 26-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में धनगर जनजाति को (एनटी-सी) 3.5 प्रतिशम आरक्षण नुसार सीटें दी जाए, इस मुख्य मांग सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर धनगर अधिकारी-कर्मचारी संगठन ने आज जिलाधीश के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन में की गई मांगों में आदिवासी समाज के लिए पेसा क्षेत्र अंतर्गत नौकरी में दिया जाने वाला आरक्षित आरक्षण धनगर समाज के युवाओं को भी मिलें, शिक्षक भर्ती के पहले चरण में कुल 2 हजार सीटें एनटीसी प्रवर्ग को दी जाए,मराठी माध्यम में शिक्षा लेनेवाले भाषा विषय के शिक्षकों को अवसर दिया जाए, धनगर समाज की जनसंख्या नुसार 7 प्रतिशत आरक्षण मिलें, आदि मांगों का समावेश है. ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष प्रवीण लांडे, उपाध्यक्ष प्रवीण भागवत, मनोज पुंड, अशोकराव गंधे, अविनाशराव बोबडे, संजय बनकर, तृप्ती काले, टिना चाफले मौजूद थे.

Back to top button