* नगर परिषद व नगर पंचायतों को भी निधि प्राप्त
अमरावती/दि.16 – ‘डेवलपिंग’ रहने वाली अमरावती महानगरपालिका पर ‘धनवर्षा’ करते हुए नगरविकास विभाग ने फिर एक बार मूलभूत अनुदान की दूसरी किश्त अदा की है. 8 जून के सरकारी निर्णयानुसार मनपा के हिस्से में 5 करोड 38 लाख 90 हजार 205 रुपए की भारी भरकम निधि आयी है. जिससे पहले 1 जून को 15 वें वित्त आयोग से मनपा की तिजोरी में 8 करोड 8 लाख रुपए जमा हुए थे.
मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की सकारात्मक पहल के चलते इस वर्ष पहली बार संपत्ति सर्वेक्षण का काम पूरा हुआ. इसकी सफलता नये आर्थिक वर्ष में दिखाई देगी. वहीं नगर रचना विभाग ने भी मनपा की तिजोरी भरने में सहयोग किया है. जिसके चलते स्व उत्पन्न में वृद्धि हुई है. 15 वें वित्त आयोग की निधि आने तक करोडों रुपए के देयक मनपा के फंड से दिए गए. नगर विकास विभाग ने समय-समय पर निधि उपलब्ध कराते हुए मनपा की संभावित आर्थिक दिक्कत को टाला. 30 मार्च के सरकारी निर्णयानुसार नगर विकास विभाग ने अमरावती मनपा को 8 करोड रुपए की निधि दी थी. वहीं 8 जून के सरकारी निर्णय के तहत 15 वे वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार नॉन मिलियन प्लस सिटीज अंतर्गत सन 2022-23 के अबंधनकारक व मूलभूत अनुदान की दूसरी किश्त के तौर पर 191 करोड दिए गए. जिसमें अमरावती मनपा के हिस्से में 5.39 करोड रुपए आए. इस निधि के चलते अमरावती महानगरपालिका की तिजोरी लबलब भर गई.
* नगर परिषदों को भी मिली निधि
अचलपुर 92,49,840 रु.
अंजनगांव 45,30,597 रु.
वरुड 44,88,051 रु.
मोर्शी 33,49,571 रु.
दर्यापुर 29,75,106 रु.
चांदूर रेल्वे 16,20,270 रु.
चांदूर बाजार 15,27,186 रु.
धामणगांव रेल्वे 17,37,553 रु.
शेंदूरजना 21,57,043 रु.
चिखलदरा 4,97,100 रु.
धारणी 14,44,194 रु.
तिवसा 25,53,942 रु.
भातकुली 13,31,655 रु.
नांदगांव खंडे. 18,44,727 रु.