अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८- ग्रामीण क्षेत्र की विविध मांगों को लेकर लढा संगठना व्दारा जिला परिषद कार्यालय के सामने आज एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. इस समय ग्रामीण भाग के नागरिकों की विविध समस्या शासन स्तर पर हल करने, घरकुल धारकों की पात्रता के लिए रखी गई शर्त रद्द कर उचित निकश लगाने, फिलहाल के पात्र लाभार्थियों की सूची में काफी गलतियां होकर अनेक पात्र लाभार्थियों को अपात्र के रुप में घोषित किया गया है. जो अपात्र लाभार्थी है, उन्हें पात्र घोषित किया गया है. इसलिए इन लाभार्थियों की सूची का पुनरसर्वेक्षण कर जरुरतमंद लाभार्थियों को घरकुल सूची में समाविष्ट करने, लाभार्थियों को घरकुल निर्माणकार्य का निधि देने की सिस्टम में बदल कर घरकुल धारकों को एमआरईजीएस का निधी तुरंत उपलब्ध करवाने बाबत मांग की गई है.
उपरोक्त सभी महत्वपूर्ण मांगें शासन स्तर पर तुरंत हल करने हेतु लढा संगठना व घरकुल धारकों व्दारा जिला परिषद कार्यालय के सामने किए गए धरना आंदोलन में लढा संगठना अध्यक्ष संजय देशमुख, जि.प.सदस्य गौरी देशमुख,रवि मानव, नरेन्द्र काकडे, सुरेन्द्र भिवगडे, वैभव कर्डीकर,छाया मानव,संतोष भैसे,मनोज लांजेवार,दत्ता धस्कट, भुषण गाठे, सदानंद आखरे, अमर वानखडे, योगेश लोखंडे, अतुल गावंडे,ललित उमप,रोशन निमकर, अनुप क्षिरसागर, शुभम लांजेवार, दीपक भक्ते,राजेन्द्र खडेकर,सै.इकबाल मिया, सुभाष चिरडे, जानराव मेश्राम, रामकृष्ण कुर्हाडे, शंकर खंगारे, सुभाष भगोले, राजू कापसे, राजू खंगार,प्रसाद कांबले,दीपक कांबले,तुषार वासणकर,दत्ता धस्कट, राहुल इंगोले, किशन बोडखे, भाऊराव पाटील, शंकर, नरेन्द्र खंडार, सतीश गावंडे, दुर्गादास कुंभरे, राजू आंबलकर, दीनकर पाटील, शंकर कुबडे, धनराज काले, नरेन्द्र देशमुख, मनिषा देशमुख, मुरलीधर मदनकर, रोशन देशमुख, हेमंत तायडे, निकेश धोत्रे, अनिल थेटे, श्रीकृष्ण शेंद्रे, नितिन रोंद्रे, अरुण थेटे आदि सहभागी हुए.