अमरावती

रास्ते की मांगों को लेकर धरना आंदोलन 11 को

प्रहार जनशक्ति पार्टी की चेतावनी

दर्यापुर/ दि. 5– तहसील अंतर्गत दर्यापुर से अकोट महामार्ग 47 का चौंडाईकरण करने की वजह से यह रोड उंचा हो गया है. इसमें किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए अप्ररोज रास्ता नहीं है. जिसकी वजह से किसानों को बडे प्रमाण में समस्याओं से गुजरना पड रहा है.
इस संदर्भ में अनेको बार प्रहार संगठना के प्रदीप वडतकर, आकाश घटाले, मुकेश वडतकर ने, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गिरी, संदीप देशमुख तथा दर्यापुर के तहसीलदार योगेश देशमुख व संबंधित ठेकेदारों से चर्चा की. बैठक में किसानों को अप्ररोज रास्ता देने की मांग मंजूर की गई. किंतु अब तक भी मांग पूरी नहीं की गई.
किसानों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड रहा है. अब प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से लोकनिर्माण विभाग को चेतावनी दी गई है कि 9 अप्रैल से पहले किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता बनवाकर दे अन्यथा 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया जायेगा. ऐसी चेतावनी प्रहार जनशक्ति की ओर से प्रदीप वडतकर, आकाश घटाले, विलास कैसर, चेतन बोरेकर, अमीन शहा, मुकेश वडतकर, युनूष शहा, बंटी मोहोड, पूरण मोहोड, मनोहर मोहोड ने दी.

Related Articles

Back to top button