अमरावतीमुख्य समाचार

डफरीन परिसर में धर्मशाला

मरीजों के रिश्तेदारों को होगी सुविधा

* विधायक खोडके का प्रस्ताव डीपीसी में पास
अमरावती/दि. 24- जिले के सबसे बडे महिला अस्पताल डफरीन परिसर में सरकारी खर्च से धर्मशाला का निर्माण होगा. इस बारे में विधायक सुलभा खोडके व्दारा रखा गया प्रस्ताव आज जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल की अध्यक्षता में हाथोंहाथ पारित कर लिया गया. इससे मरीज के रिश्तेदारों को बडी सुविधा होगी. अनेक वर्षो से इस प्रकार के भवन की मांग हो रही थी अंतत: खोडके की पहल से यह प्रस्ताव मान्य हुआ है.
* रोज 20 प्रसूति
जिला स्त्री अस्पताल डफरीन न केवल जिला बल्कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती गांवों के लोगों हेतु उपयोगी है. वहां महिलाएं प्रसूति और अन्य कारणों से दाखिल होती है. भर्ती मरीज के साथ रिश्तेदार भी रहते हैं. उन्हें कुछ दिन रुकना पडता है. ठहरने की व्यवस्था नहीं होने से खुले आसमान के नीचे जैसे-तैसे दिन गुजारते हैं. वहां अन्य सुविधाएं भी नहीं होने से दिक्कतें पेश आती. ऐसे में बडे दिनों से धर्मशाला भवन की मांग उपस्थित हो रही थी.
* खोडके ने उठाया मुद्दा
इर्विन और डफरिन तथा विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में आनेवाले मरीजों के रिश्तेदारों को धर्मशाला के अभाव में हो रही बडी दिक्कतों का मसला विधायक खोडके ने आज जिला नियोजन समिति की बैठक के सामने रखा. उन्होंने पालकमंत्री पाटिल को इस विषय में विस्तार से बताया. दोनों ही अस्पतालों में रोज सैकडों मरीज दाखिल होते हैं. उनके बडी तादाद में रिश्तेदार यहां-वहां भटकते हैं. ऐसे में धर्मशाला रहने से उन्हें भी सुविधा होगी. दोनों ही अस्पताल शीघ्र ही शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
* 10 करोड की मंजूरी
पालकमंत्री पाटिल ने तुरंत डफरीन अस्पताल परिसर में जगह उपलब्ध रहने से वहां नाविन्यपूर्ण योजना में ऐसी बहुमंजिला धर्मशाला बनाने के प्रस्ताव को हामी भर दी. इसके लिए 10 करोड रुपए खर्च के प्रस्ताव को मंजूरी देने का समाचार है. गांव-देहात से आए मरीज और उनके नातेदारों को निकट भविष्य में धर्मशाला में रहने की सुविधा मिल सकती है. विधायक खोडके ने अमरावती शहर विकास, स्वास्थ्य, महिला व बालविकास, न्यूनतम सुविधाएं और शहर सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रस्ताव सदन में रखे. जिन पर चर्चा कर निर्णय करने की बात पालकमंत्री ने कही. उन्होंने बिजली कंपनी के कामों हेतु 7 करोड के प्रावधान की मांग रखी. जिसे भी अध्यक्ष पाटिल ने मंजूरी दे दी.
* वन परिसर में सुरक्षा दीवार
सुलभा ताई ने पीडीएमसी से रेवसा तक बस्ती से होकर गुजर रहे नाले पर सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव दिया. उसी प्रकार उद्यान विकास के अनेक काम फंड के अभाव में प्रलंबित होने की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने गत कुछ माह से शहर की बस्तियों में हो रहे तेंदुए के संचार को देखते हुए जंगल परिक्षेत्र से सटी सीमा पर सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव भी रखा.

* इर्विन-डफरीन में 24 घंटे पुलिस जवान
जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल (डफरीन) में शरारती तत्वों का हमेशा डेरा जमा रहता है. उनकी गुंडागर्दी के कारण अस्पताल में आनेवाले मरीज और उनके रिश्तेदार काफी परेशान रहते हैं. ऐसी शिकायतें प्राप्त होने के बाद विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने नियोजन भवन में आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को इस बात से अवगत कराते हुए संबंधितों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही दोनों अस्पतालों में 24 घंटे पुलिस जवान भी तैनात रखने का अनुरोध किया. पुलिस आयुक्त ने इस बाबत तत्काल कार्रवाई कर आवश्यक उपाय योजना करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button