अमरावती/दि.१९- गाडगे नगर स्थित संत गाडगे बाबा समाधि स्थल परिसर में धर्मशाला का निर्माण किया जाए. यहा पर धर्मशाला का निर्माण करने पर उसका लाभ पीडीएमसी अस्पताल तथा इर्विन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए सुखदायक साबित होगा, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने संत गाडगे बाबा समाधि मंदिर में सदिच्छा भेंट दौरान कही. विधायक ने संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया. इस दौरान भागवत कथा के प्रवक्ता सुनील महाराज लाजुलकर की वाणी में उन्होंने कथा श्रवण का लाभ लिया. संत गाडगे महाराज समाधि मंदिर ट्रस्ट की ओर से बापूसाहब देशमुख के हाथों विधायक सुलभा खोडके का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. विधायक खोडके ने भागवत कथा की आरती की. भागवत कथा श्रवण करते समय भक्त प्रल्हाद की भक्ति, हिरण्यकश्यपु का वध, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मकथा आदि प्रसंगों का श्रवण करते हुए भक्त मग्न नजर आए. संत गाडगे बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव में संत गाडगे महाराज समाधि मंदिर ट्रस्ट की ओर से अखंड हरिनाम सप्ताह, श्रीमद् भागवत कथा, अंध-दिव्यांगों को अन्नदान, हरिपाठ, सामूहिक प्रार्थना, प्रवचन, व्याख्यान, काकडा आरती, भजन, कीर्तन, भक्ति संगीत, वस्त्रदान आदि सभी कार्यक्रमों में भक्तगण सहभागी होकर निरंतर सेवाएं दे रहे है. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने स्वास्थ्य जांच शिविर स्थल पर भेंट देकर ट्रस्ट के सेवाभावी कार्यक्रम तथा उपक्रमों के प्रति संतोष व्यक्त किया.