अमरावतीमहाराष्ट्र

पहलगाम हमले के विरोध में धारणी बंद

एसडीओ को बीजेपी ने दिया निवेदन

* 100 प्रतिशत और अभूतपूर्व रही हडताल
धारणी/ दि. 28– पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने आज खुलते बाजार का दिन रहने के बावजूद धारणी बंद का आयोजन सफल किया. हडताल में सभी छोटे बडे व्यापारी, ठेला संचालक, दुकानदार सहभागी हुए. मार्केट में वीरानी छाई रही. उसी प्रकार बीजेपी ग्रामीण ने मोर्चा निकालकर एसडीओं को निवेदन दिया. निवेदन मे पहलगाम के कसूरवारों पर तत्काल और कडी कार्रवाई की मांग शासन से की गई. धारणी बीजेपी के सभी पदाधिकारी और व्यापारी वर्ग एवं युवा कार्यकर्ता इस समय उपस्थित थे.
धारणी को मेलघाट की व्यापारी राजधानी कह सकते हैं. सोमवार होने के बावजूद मुख्य मार्केट जयस्तंभ चौक एरिया और सभी बाजार बंद रहे. एपीएमसी भी हडताल में शामिल हुई.

Back to top button