अमरावतीमहाराष्ट्र

अक्षत कलश यात्रा के आगमन से भक्तिमय हुआ धारणी शहर

विविध मंदिरों में की गई आरती

* श्रद्धालुओं को खिचडी का किया वितरण
धारणी/ दि.3 .– भगवान श्रीराम 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होेंगे. इस सुनरहे अवसर पर सभी को आमंत्रित करने के लिए अक्षत का वितरण किया जायेगा. इसके लिए धारणी शहर में अक्षत की कलश यात्रा निकाली गई. यह कलश यात्रा शहर के राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, दुर्गा माता मंदिर, हनुमान चौक, दयाराम चौक, बसस्थानक रोड, भूतेश्वर महाकाल मंदिर में समाप्त हुई. शोभायात्रा दौरान राधाकृष्ण मंदिर व दुर्गा माता मंदिर में आरती की गई. इसी तरह भुतेश्वर महाकाल मंदिर में आरती व महाप्रसाद के बाद भव्य कलश यात्रा का समापन किया गया. श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर महाप्रसाद का लाभ उठाया.
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या से आए अक्षत कलश यात्रा का धारणी में शहर में हजारों पुरूष, महिला और बच्चों की उपस्थिति में उत्स्फुर्त स्वागत करके कलश यात्रा निकाली गई. इस पवित्र कलश यात्रा के निमित्त से शहर गूंज उठा. भगवे झंडे और पुष्प वर्षा कर तथा जय श्रीराम के जयघोष से धारणी नगरी भक्तिमय हो गई थी. अक्षत कलश यात्रा का जगह- जगह स्वागत किया. इस अवसर पर कार सेवक सुभाष गुप्ता, रामदास नलमवार, हरिओम बनसोड, रवि नवलाखे, सुधाकर पकडे, डॉ. सुरेंद्र पटेल, स्व. वी.केशव जिराफे व स्व.गोकुलदास मालवीय के परिजनों का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button