अमरावतीमहाराष्ट्र

शिव-शक्ति के जयघोष से गूंजायमान हुआ धारणी शहर

बाबा श्री महाकाल की निकली शाही बारात

* विभिन्न झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
* शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल का आयोजन
धारणी/दि.13-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धारणी में शनिवार 9 मार्च को बाबा महाकाल की शाही बारात निकाली गई. तहसील के शिव शक्ति हिन्दू महिला रक्षक दल की ओर से यह ऐतिहासिक आयोजन किया गया. एमएसईबी कॉलनी स्थित शिव मंदिर से शनिवार को भगवान भोलेनाथ की शाही बारात निकली. जय महाकाल, शिवशक्ति के जयकारे से संपूर्ण धारणी शहर गूंज उठा. बारात में 10 हजार से अधिक लोगों की ऐतिहासिक भीड रही. बाबा श्री महाकाल की शाही बारात निकालने से पूर्व सभी रस्मे पूरी की गई. शुक्रवार 8 मार्च को धारणी के रंग भवन मैदान में भव्य हल्दी, महिला संगीत समारोह हुआ. भगवान शिव की वेशभूषा में रूपेश लखनलाल राठौड और माता पार्वती की वेशभूषा में सपना रूपेश राठौड ने सभी का ध्यान केंद्रीत किया. इसी तरह राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की वेशभूषा में झांकी ने मोहा.शाही बारात में भुसावल का शिवमुद्रा डीजे, चिंतामणी डीजे, देडतलई का बाबा श्याम डीजे, रायपुर का बाबा रामदेव डीजे प्रमुख आकर्षण रहेंगे. इसके अलावा भुसावल का साई छाया लाइटिंग शो भी तहसीलवासियों के आकर्षण का केंद्र बना.
महाकाल की शाही बारात विभिन्न स्थानों से भ्रमण करने के बाद भुतेश्वर मंदिर पहुंची. जहां शिव-पार्वती का नृत्य हुआ. इसके पश्चात महाआरती हुई.

* विधायक राजकुमार पटेल की उपस्थिति
इस अवसर पर मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल, भाजपा नेता जोती मालवे (सोलंकी ), धारणी के कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति रोहित राजकुमार पटेल, अनिल मालवीय, शाम गंगराडे, सुनील चौथमल, सुनील मालवीय, सुरज मालवीय, बंटी ठाकरे, विपीन कडू, विजपाल कडू, विपीन, भावसार, राजेश मालवीय, निशिल गुप्ता, सुशील गुप्ता, राजकिशोर मालवीय, रवि नवलाखे, संदीप राऊत, जयशंकर गुप्ता, अर्पण मालवीय, विशाल मालवीय (कलचुरी कलाल समाज अध्यक्ष) आयुष गुप्ता, मनीष मालवीय , पंकज मोरे, रुपेश भारती, ऋषभ गाडगे, सुपित मालवीय, विजय मालवीय, अनुराग दहाड, विशाल खार्वे, सुयोग मालवीय अरविंद पटेल, कैलाश महाजन, रोहित पाल, बंटी ठाकूर, दिलीप पटेल उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button