अमरावतीमहाराष्ट्र

भीषण जलकिल्लत से जुझ रहा धारणी शहर

कुएं और बोअरवेल का जलस्तर घटा

* अधिग्रहण हेतु नगर पंचायत की दौडभाग
* टैंकर के जरिए करनी पड रही जलापूर्ति
धारणी /दि.18– साल-दरसाल बारिश के मौसम दौरान धोखा दिए जाने के चलते पर्वतीय अंचल रहनेवाले मेलघाट क्षेत्र में भूगर्भीय स्तर भी प्रति वर्ष घट रहा है. जिसका सीधा परिणाम इस बार धारणी शहर पर पडता दिखाई दे रहा है. यहां पर जलकिल्लत की समस्या भीषण रुप ले चुकी है और धारणी शहरवासियों बुंद-बुंद पानी के लिए इधर से उधर दौडना पड रहा है.
ज्ञात रहे कि, अभी बारिश का सीजन शुरु होने में करीब ढाई माह का समय बाकी है. लेकिन गर्मी के मौसम दौरान धारणी शहर में भूगर्भीय जल स्तर तेजी के साथ नीचे चले जाने की वजह से धारणी शहर में जलकिल्लत वाली स्थिति पैदा हो गई है. साथ ही जलस्त्रोत रहनेवाले कुएं और बोअरवेल इस समय धारणी शहरवासियों की प्यास बुझाने और पानी की जरुरत को पूरा करने में नाकाम साबित हो रहे है. ऐसे में कुछ ही घंटो के भीतर जलस्त्रोतों का पानी खत्म हो जाने के चलते नागरिकों तक नल के जरिए जलापूर्ति करना काफी कठिन ही हो गया. ऐसे में शहर के उंचाई वाले हिस्से में स्थित जयस्तंभ चौक व प्रभाग क्रमांक 3 में पानी की सर्वाधिक किल्लत महसूस की जा रही है. जहां पर टैंकरों के जरिए जलापूर्ति करने की नौबत आन पडी है और टैंकरों के आते ही परिसर में रहनेवाले परिवारों के सभी छोटे-बडे सदस्य अपने घर में रखे सभी छोटे-बडे बर्तन लेकर पानी लेने हेतु दौडभाग करते नजर आते है. गर्मी के आगामी शेष मौसम के दौरान धारणी शहर में पानी की किल्लत को लेकर स्थिति और भी अधिक भयावह होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

* नलों के जरिए जलापूर्ति बंद
धारणी शहर में कुल 17 प्रभाग है और शहर को जलापूर्ति करनेवाला एकमात्र कुआं पूरी तरह से सूख चुका है. इसके अलावा 14 बोअरवेल में से 8 बोअरवेल पानी का अभाव रहने के चलते बंद पडे है. वहीं शेष 6 बोअरवेल भी शुरु करने के बाद कुछ ही घंटे के भीतर बंद करने पडते है. क्योंकि तब तक बोअरवेल में पानी खत्म हो जाता है. जिसके परिणामस्वरुप लोगों के घरों तक नलों के जरिए पानी आना बंद हो गया है.
* धारणी शहर के आसपास स्थित कुओं एवं बोअरवेल का अधिग्रहण करने हेतु नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. तब तक नागरिकों ने संयम रखना चाहिए और स्थिति के नियंत्रण में आने तक नगर पंचायत के साथ सहयोग भी करना चाहिए.
विजय लोहकरे
मुख्याधिकारी, धारणी नगर पंचायत.

* धारणी शहर में नई टंकी तक पानी पहुंचाने का प्रयास असफल रहने की वजह से फिलहाल इस नई टंकी का अधिग्रहण नगर पंचायत द्वारा नहीं किया गया है. जब तक शहर में पानी को लेकर आवश्यक व्यवस्था पूरी नहीं होती तब तक नई जलापूर्ति योजना के अधिग्रहण को स्थगिती दी गई है.
शेख अमीन
जलापूर्ति विभाग प्रमुख.

Back to top button