अमरावतीमहाराष्ट्र

खेल महोत्सव में धारणी पंचायत चैम्पियन ऑफ चैम्पियन

जिलास्तरीय अधिकारी व कर्मचारी खेल व सांस्कृतिक महोत्सव

* सांस्कृतिक स्पर्धा में धारणी विजयी, अमरावती उपविजेता
धारणी/दि.5-जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी जिला स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में धारणी पंचायत समिति ने जीत दर्ज कर चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी धारणी ने अपना वर्चस्व साबित किया है. चार दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव में उपस्थितों को हार-जीत के साथ ही आनंदोत्सव का भी अनुभव आया. जिप अधिकारी व कर्मचारी विभागीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 2 फरवरी को हुआ. जिला परिषद के प्रशासक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा के हस्ते पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त सीईओ प्रीति देशमुख ने की. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि जिप के उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी तथा क्रीड़ा महोत्सव के सचिव बालासाहब बायस, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खारकर, विलास मरसाडे, निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, कृषि विकास अधिकारी मल्लपा तोड़कर सहित सभी तहसील के गुट शिक्षाधिकारी व क्रीड़ा संयोजक डॉ. नितिन उंडे, उपसंयोजक पंकज गुल्हाने की विशेष उपस्थिति रही.
* खो-खो पुरूष में धारणी विजयी
जिला स्तरीय क्रिकेट में पुरुष विभाग में नांदगांव खंडेश्वर विजेता तथा तिवसा पंचायत समिति की टीम उपविजेता रही. महिला विभाग में चांदूर बाजार विजयी तथा धामणगांव की टीम उपविजेता बनी. खो खो पुरुष विभाग में धारणी विजयी व चिखलदरा उपविजेता बनी. महिला विभाग में दर्यापुर विजयी तथा नांदगांव खंडेश्वर उपविजेता रहे. कबड्डी पुरुष विभाग में धारणी विजयी व चिखलदरा की टीम उपविजेता रही. महिला विभाग में अमरावती की टीम विजयी, चिखलदरा उपविजेता रही, वॉलीबॉल पासिंग पुरुष में चांदूर बाजार, तो महिला विभाग में नांदगांव खंडेश्वर ने बाजी मारी. वॉलीबॉल स्ट्रोक में दर्यापुर ने बाजी मारी. फुटबॉल अमरावती स्थित मुख्यालय ने जीत हासिल की तथा धामणगांव पंचायत समिति की टीम उपविजेता बनी. विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित समापन कार्यक्रम का संचालन सुनीता लहाने व शैलेश दहातोंडे ने किया.
* सांघिक व व्यक्तिगत स्पर्धा
सांघिक व व्यक्तिगत स्पर्धाओं में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल कबड्डी, खो-खो, टेनीक्वॉइट, बैडमिंटन टेबल टेनिस, कैरम, चेस, तैराकी, दौड़, भालाफेंक, गोलाफेंक, थाली फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए. यह जानकारी क्रीड़ा संयोजक डॉ. नीति उंडे, सहसंयोजक पंकज गुल्हाने ने दी. प्रचार समिति के विनायक लकडे, राजेश सावरकर ने जानकारी प्रसारित की.
* धारणी पंस ने मारी बाजी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी धारणी पंचायत समिति ने बाजी मारी तथा कराओके गायन में अचलपुर प्रथम, चांदूर बाजार पंचायत समिति ने द्वितीय क्रमांक हासिल किया. हास्य जत्रा में धारणी प्रथम व धामणगांव पंचायत समिति द्वितीय रहा. एकल नृत्य में मुख्यालय अमरावती प्रथम व तिवसा, अंजनगांव सुर्जी ने द्वितीय क्रमांक प्राप्त किया है. समूह नृत्य में वरूड़ प्रथम व तिवसा द्वितीय स्थान पर रहे.
* लोकगीत में चांदूर बाजार व तिवसा
भाव गीत, भक्तिगीत, लोकगीत में चांदूर बाजार प्रथम व तिवसा द्वितीय रहे. फिल्मीगीत/युगल गीत में अमरावती पंचायत समिति ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया तथा चांदूर बाजार पंस ने द्वितीय क्रमांक पर कब्जा जमाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में संयुक्त रूप में धारणी विजयी रही, तथा अमरावती टीम उपविजेता रही.

Back to top button