अमरावतीदि.10 – धारणी तहसील में कार्यरत अध्यापक ने पत्नी से जल्द ही तलाक होने की बात कहकर एक महिला अध्यापक को शेगांव ले जाकर जिससे बलात्कार किया. शिक्षिका की शिकायत पर शेगांव शहर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. नामजद आरोपी का नाम अंकित हुकुमचंद्र मालवीय (जयस्तंभ चौक, धारणी) है.
धारणी तहसील में दोनों ही अंकित और पीडिता अध्यापक के रुप में कार्यरत है. इसी वजह से दोनों का आपस में परिचय रहा. अंकित ने गत जुलाई माह में पीडिता से कहा कि, उसका पत्नी से संबंध विच्छेद होने वाला है. पीडिता को अंकित पसंद था. इसलिए वह विवाह के लिए तैयार हो गई थी. जिसका लाभ लेने का प्रयास कर अंकित ने शिक्षिका से कई बार शारीरिक संबंध के प्रयत्न किये. किंतु पीडिता ने विवाह से पहले मना कर दिया.
गत 7 दिसंबर को अंकित पीडिता को शेगांव ले गया. वहां दोनों एक कमरे में ठहरे. अंकित ने अध्यापिका से रेप किया. इस प्रकार की शिकायत पीडिता ने अंकित के चंगुल से मुक्त होने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराई.