धारणी के एंबुलेंस चालक मृतक ठाकरे व मनोहरे परिवार को दे आर्थिक मदद
अमरावती जिला युवक कांग्रेस (ग्रामीण) ने सीएस को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.8– धारणी के 102 एम्बुलेंस चालक मृतक संदीप ठाकरे व मृतक दिपक मनोहरे की मृत्यू के लिए स्वास्थ विभाग जवाबदार रहने से ठाकरे व मनोहरे के परिवार को तुरंत आर्थिक मदद देने व डी.एम. इंटरप्राईजेस वाशी नई दिल्ली कंपनी पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने की मांग अमरावती जिला युवक कांग्रेस (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे के नेतृत्व में आज इर्विन के सीएस डॉ. दिलीप सौंदले को सौंपे गए निवेदन में की गई.
निवेदन के माध्यम से कहा गया कि धारणी के 102 एम्बुलेंस चालक मृतक संदीप ठाकरे व दिपक मनोहरे को हो रही परेशानी होने से लगातार मानसिक तनाव के कारण 6 अगस्त मंगलवार को हृदयविकार के कारण दोनों को झटका आने से उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में 102 एम्बुलेंस चालकों को कुछ महिने से संबंधित कंपनी डी.एम. इंटरप्राइजेस की ओर से वेतन नहीं दिया जा रहा है. यह संबंधित पत्र लोकसेवा वाहन चालक संगठन की र से विगत 8 जुलाई को जिलाशल्य चिकित्सक को दी गई थी. जिस पर इर्विन प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई थी. वेतन न देने से परिवार का उदर निर्वाण व कर्ज की चिंता को देखते हुए दोनों ही एम्बुलेंस चालक को हृदय विकार आया. जिसके चलते उन दोनों के परिवार को आर्थिक मदद देने व संबंधित कंपनी पर सदोष मनुष्य वध का अपराध दर्ज करने की मांग निवेदन में की गई. इस समय पंकज मोरे के नेतृत्व में परीक्षित जगताप, नीतेश वानखडे, पवन कालमेघ, पंकज शेंडे, धीरज ठाकरे, बुद्धभूषण गवई, समीर पाटील, सागर देशमुख, सागर व्यास, तुषार गायन, मलिक शेख, रोहन मेहता, अखिलेश मिश्र, संदीप मुंडे, अमित बेलकर, विक्की राठोड आदि उपस्थित थे.