अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी के प्रभाग क्र. 15 में महावितरण की आंख मिचौेली

समस्या जल्द करे दूर, अन्यथा करेगें आंदोलन

हज़रत टीपू सुल्तान मल्टीपर्पज फाउंडेशन ने सौंपा निवेदन
धारणी/दि.14– शहर के प्रभाग क्रमांक 15 के नागरिकों को विगत कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड रहा है. जिसके चलते नागरिकों की समस्या को देखते हुए शहर की हज़रत टीपू सुल्तान मल्टीपर्पज फाउंडेशन धारणी ने महावितरण के अभियंता को ज्ञापन सौंप कर इस समस्या को जल्द हल करने की मांग की है.

फाऊंडेशन व्दारा सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि शहर के प्रभाग 15 सहित आसपास के परिसरों में बिजली आपूर्ती बार बार खंडित हो रही है. जिसके कारण इस भारी गर्मी के मौसम में घरों में बच्चों व बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. उसी तरह घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बार-बार बंद होने की वजह से खराब होने की स्थिती में आ गए है. इसी तरह प्रभाग में स्थित छोटी दुकानों के दुकानदारों को व्यवसाय करने में बाधा निर्माण हो रही है. फाऊंडेशन की ओर से मांग की गई है कि जल्द ही इस समस्या का सामाधान विभाग व्दारा किया जाए. अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी निवेदन के माध्यम से दी गई. इस समय हजरत टीपू सुलतान मल्टीपर्पज फाऊंडेशन के अध्यक्ष सलमान समद खान, सचिव आबिद शेख, कार्यकरिणी अध्यक्ष मिर्जा अब्बास बेग, बबलू भाई (ठेकेदार), वार्ड अध्यक्ष इरफान कुरैशी, वार्ड उपाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, वार्ड सचिव ताज मोहम्मद, राजिक शेख, आरिफ खान, शेख सलमान, शेख इसराईल, शेख आरिफ, अब्दुल मलिक, फिरोज खान, अजीम शेख, शेख सुभान आदि सदस्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button