अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी की मुख्य सडकें बदहाली का शिकार, मरीज हो रहे बेहाल

जनप्रतिनिधियों की हो रही अनदेखी

* विगत 10 वर्षों से गड्ढों से पटी है सडकें
धारणी/दि.1-धारणी शहर के अमरावती-धारणी बरहानपुर इस मुख्य सडक से लेकर बुद्ध विहार से उपजिला अस्पताल तक की सडक और जयस्तंभ चौक से पुलिस स्टेशन तक उपजिला अस्पताल की सडक पिछले दस वर्षों से गड्ढों से पटी हुई है. तहसील के निर्माण विभाग सहित मनपा प्रशासन की अनदेखी के कारण अस्पताल जाने वाले मरीजों को दर्द और पीडा से जूझते हुए अस्पताल जाना पड रहा है. यह इन दोनों सडकों को सबसे बडी त्रासदी मानी जाती है. पिछले पांच वर्षों में धारणी शहरों में नगर पंचायत प्रशासन और सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से कई स्थानों पर सडक निर्माण कार्य किया गया था. शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में सडकों का जाल बुना. लेकिन अमरावती-धारणी बरहानपुर मुख्य राजमार्ग पर बुद्ध विहार से उपजिला अस्पताल और उसी उपजिला अस्पताल तक जाने का दूसरा रास्ता जयस्तंभ चौक पुलिस स्टेशन से होकर जाता है. यहां के दोनों सडकों की हालत बहुत दयनीय हो गई है और किसी भी विभाग ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है, जिससे उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए जाने वाले पूरे धारणी तहसील के नागरिकों और मरीजों को परेशानी हो रही है.
धारणी नगर पंचायत के चुनाव नहीं होने से प्रशासक राज चल रहा है. तो अधिकारी कर्मचारी पद का पूरा फायदा उठा रहे है. खस्ताहाल सडकों की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा. उपजिला अस्पताल से रेफर मरीजों को इलाज के लिए अमरावती अस्पताल भेजा जाता है. जब उन मरीजों को एंबुलेंस तक ले जाया जा रहा होता है तो शुरुआत में उन्हें झटके से गुजरना पडता है. वहीं घूमावदार रास्ते और खस्ताहाल सडकों के कारण मरीजों की दयनीय अवस्था हो रही है. बावजूद इसके तहसील प्रशासन की अक्षम्य अनेदखी हो रही है.
उपजिला अस्पताल में स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने वाले चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की एक बडी कॉलोनी उपजिला अस्पताल परिसर में है. उन्हें अस्पताल में आते समय हर दिन इस खस्ताहाल मार्ग से आना पडता है. कईयों को वाहन फिसलने के कारण दुर्घटना का सामना करना पडा. फिरभी तहसील और शहर प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उपजिला अस्पतला में काम कर रहे कर्मचारियों ने बार-बार इस बारे में बताने के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं करायी जा रही है.

धारणी शहर में जिन स्थानों पर बस्ती नहीं है और केवल कुछ ही मकान बने है, ऐसे क्षेत्र में नई सडकें बनाई गई है. जबकि अत्यंत आवश्यकता रहने वाले उपजिला अस्पताल की ओर जानेवाले मार्ग का का कार्य विगत पांच साल से लंबित है. मरीजों व अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने इस ओर प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है.
-पंकज मोरे, जिला अध्यक्ष,
युवक कांग्रेस

Back to top button