अमरावतीमहाराष्ट्र

6 फर. से धारातीर्थ गडकोट मुहिम

नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी विशेष ट्रेन

* कोंकण जाकर किले देखने का मिलेगा मौका
अमरावती/दि.3– कोंकण क्षेत्र के किलो को देखने का अवसर उपलब्ध कराने हेतु मध्य रेल्वे ने धारातीर्थ गडकोट अभियान-2025 के निमित्त अमरावतीवासियों हेतु विशेष रेलगाडी की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह विशेष ट्रेन 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे अमरावती रेल्वे स्टेशन से वीर रेल्वे स्टेशन हेतु रवाना होगा और 11 फरवरी को वीर रेल्वे स्टेशन से रात 10 बजे अमरावती हेतु प्रस्थान करेगी. जिसके चलते इन 4 दिनों के दौरान अमरावती के पर्यटकों को रायगल, अलीबाग, मुरुड-जंजीरा व सिंधुदुर्ग जैसे किलों को देखने का अवसर प्राप्त होगा.
इस विशेष रेलगाडी हेतु प्रतिव्यक्ति अनारक्षित टिकट 250 रुपए है और इस विशेष ट्रेन की आने व जाने हेतु केवल 1-1 फेरी ही होगी. जिसके तहत गाडी संख्या 01101 विशेष ट्रेन 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे वीर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 01102 विशेष ट्रेन 11 फरवरी को रात 10 बजे वीर स्टेशन से रवाना होगा अगले दिन दोपहर 12.30 बजे नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी व 2 सेकंड सिटींग चेअर कार सहित गार्ड ब्रेक वैन का समावेश रहने वाली इस ट्रेन को आते व जाते समय मार्ग में पडने वाले बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल व रोहा रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिये गये है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए मध्यरेल्वे प्रशासन द्वारा अमरावती निवासी शिव प्रेमियों व पर्यटकों से इस टे्रन के जरिए कोंकण क्षेत्र में स्थित शिवकालीन किलो को देखने हेतु यात्रा करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button