अमरावतीमहाराष्ट्र
धर्मा वानखडे को राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार घोषित
अमरावती /दि.24– अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक संदेश देने वाले फिल्म निर्माता, लेखक धर्मा वानखडे को इस वर्ष बुलढाणा फिल्म सोसायटी की ओर से राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार घोषित किया गया है.
स्वास्थ क्षेत्र से जुडकर धर्मा वानखडे स्वयं निर्मित फिल्मों व्दारा सामाजिक संदेश देते रहते है. इसी के चलते उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है. अभी तक उन्होंने फुगा, लालखून, रेस, राणीबेटी, जानकी सोकडा, एनसीडी, मै झुकेगा नही, ऐसे विभिन्न फिल्म के माध्यम से 64 इंटरनेशनल पुरस्कार प्राप्त किए है. वही महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी उन्हें दो बार पुरस्कारों से नवाजा गया है. 7 अप्रेल को बुलढाना के पत्रकार भवन में यह पुरस्कार वानखडे को सौंपा जाएगा.